Nitish Kumar: जेडीयू की 'भीम संसद' में नीतीश कुमार ने भरी हुंकार, विशेष दर्जे की मांग को लेकर CM ने चली सियासी चाल
Nitish Kumar Statement: राजधानी पटना में जेडीयू ने भीम संसद का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने विशेष दर्जे के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा.
![Nitish Kumar: जेडीयू की 'भीम संसद' में नीतीश कुमार ने भरी हुंकार, विशेष दर्जे की मांग को लेकर CM ने चली सियासी चाल Cm Nitish Kumar attacked BJP leader Narendra Modi for demanding special status in JDU Bhim Sansad Nitish Kumar: जेडीयू की 'भीम संसद' में नीतीश कुमार ने भरी हुंकार, विशेष दर्जे की मांग को लेकर CM ने चली सियासी चाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/26/8f7a45b5352ac80ba473f313e210bac61700991473479624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: राजधानी पटना में आयोजित जेडीयू (JDU) की 'भीम संसद' (Bhim Sansad) में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने रविवार को सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दो लाख लोग आए हैं, जितना यहां आए हैं उतना बाहर भी हैं. इस रैली को तो गांधी मैदान में करना चाहिए था. इतनी बड़ी रैली कभी वेटनरी ग्राउंड में नहीं देखा है. जो लोग दिल्ली में राज करते हैं उन्हें आज पटना की जेडीयू की रैली को देखनी चाहिए. आज मीडिया को दबाया जा रहा है लेकिन उन्हें भी आजादी मिलेगी. सब लोगों के विकास के लिए मदद करना है. दो दो लाख रुपये दिए जाएंगे. ऐसे लोगों के लिए इसमें बड़ी राशि की जरूरत पड़ेगी. इसी लिए केंद्र से हम विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे हैं अब सबसे बड़ा अभियान विशेष राज्य के दर्जा के लिए चलाएंगे.
मैं समाज के हर तबके के लिए काम करता रहा हूं- नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने कहा कि मैं बापू, बाबा साहब और राम मनोहर लोहिया के रास्ते पर चलने वाला हूं. मैं समाज के हर तबके के लिए काम करता रहा हूं. आगे भी करूंगा. पहले महिलाएं घर के बाहर नहीं निकल पाती थीं. आज कितनी शान से घर से बाहर ही नहीं निकल रही बल्कि समाज के साथ कदम से कदम मिला कर चल रही हैं. विकास मित्र, टोला सेवक, तमिल मरकज का वेतन आने वाले समय में और बढ़ाया जाएगा. आप लोग सरकारी हैं. आप लोग सिर्फ काम कीजिए.
'बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ा दिया है'
आगे सीएम ने कहा कि मैं चाहता था देश में जनगणना हो, लेकिन केंद्र नहीं माना. बिहार में हम लोगों ने गणना करवाई. केंद्र को भी करवानी चाहिए. बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ा दिया है. समाज के हर तबके में गरीबी है. सब लोगों के विकास के लिए मदद करना है.
ये भी पढ़े: Jitan Ram Manjhi: 'भीम संसद' पर जीतन राम मांझी ने उठाए सवाल, रत्नेश सदा के फोटो को लेकर जेडीयू को घेरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)