पटना: राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में विपक्षी बैठक (Opposition Parties Meeting) की गई. आज पूरे देश की नजर बिहार पर थी. इस बैठक लेकर बिहार सियासी हलचल तेज हो गई है. वहीं, अब यह बैठक खत्म हो चुकी है. इस बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के समक्ष अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक साथ चलने पर सहमति हुई है. अलगी बैठक कुछ ही दिन बाद करने का निर्णय लिया गया है. यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के नेतृत्व में होगी. इसके बाद सभी बातों पर निर्णय ले लिया जाएगा.
'अगली बैठक में तय होगा की कौन कहां लड़ेगा'
नीतीश कुमार ने कहा कि एक साथ चुनाव लड़ने पर भी फैसला हो चुका है. अगली बैठक में तय होगा की कौन कहां लड़ेगा. वहीं, आगे सीएम बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अभी जो सत्ता में हैं वो देश के इतिहास को बदलने में लगे हुए हैं, जो शासन में है वे देश के हित में काम नहीं कर रहे हैं. हम सबका अभिनंदन करते हैं.
बीजेपी को हराने पर बनी रणनीति
विपक्ष के कई प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक शुक्रवार को पटना में हुई, जिसमें वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके दल भारतीय जनता पार्टी को कड़ी चुनौती देने के मकसद से एक मजबूत मोर्चा बनाने की रणनीति पर मंथन किया गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस बैठक की मेजबानी किए. यह बैठक मुख्यमंत्री आवास ‘1 अणे मार्ग’ पर की गई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार और विपक्ष के कई अन्य नेता इस बैठक में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: Opposition Parties Meeting: विपक्षी दलों की बैठक पर सुशील मोदी का तंज, कहा- 'दिल मिले ना मिले, हाथ मिलाएंगे'