Nitish Kumar News: 'इतना ज्यादा बाल बच्चा पैदा...', मंच से CM नीतीश ने किसके लिए कह दी ये बात?
Bihar Lok Sabha Elections: सीएम नीतीश कुमार कटिहार में जदयू प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी के समर्थन में प्रचार करने गए थे. इस दौरान उन्होंने लालू यादव को आड़े हाथों लिया.
Nitish Kumar News: बिहार के कटिहार के डडखोड़ा प्रखंड के डुमरिया में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एनडीए के जदयू प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने लालू-राबड़ी के शासन काल को जंगलराज बताया. वहीं, आगे हमला बोलते हुए कहा कि लालू राबड़ी को इतना ज्यादा बाल बच्चा पैदा करना चाहिए? कोई इतना बच्चा पैदा करता है क्या? अपने ही बेटा-बेटी को टिकट देते हैं. मुस्लिमों को आरजेडी ने छला है.
'बिहार में पहले कायम था जंगलराज'
सीएम नीतीश कुमार ने इशारे इशारे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा और कहा कि बिहार में पहले जंगलराज कायम था. पहले कहीं कहीं पढ़ाई होती थी तो बच्ची सब मुश्किल से 5 वीं कक्षा तक ही पढ़ पाती थी. आगे नहीं बढ़ पाती थी. कितनी हालत खराब थी? उसके बाद हमलोग लड़कियों को आगे बढ़ाने के लिए कितना का किया. हमने लड़के-लड़कियों के लिए पोशाक योजना, सहित कई योजानाएं चलाई. उनके नेतृत्व में बिहार में विकास हुआ. शिक्षा, सड़क, अस्पताल हो या आवास सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है.
लालू-राबड़ी राज पर खूब बोले सीएम
सीएम ने कहा कि कोई शाम में पहले घर से निकलता था? पहले हम जब अपने क्षेत्र में जाते थे तो कहीं सड़क ही नहीं होती थी. पैदल ही जाना पड़ता था. यह लोग कोई काम ही नहीं करते थे. कहीं कुछ था हीं नहीं, न सड़क था, न अस्पतालों में इलाज होता है. हमलोग कुछ भूले नहीं हैं. आप लोग भी भूलिएगा नहीं... वहीं, मुस्लिम को लेकर भी उन्होंने आरजेडी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुस्लिम के लिए क्या किया? पहले कितना झगड़ा होता था.यह किसी से छिपा नहीं है.
ये भी पढ़ें: Elections 2024: 'महागठबंधन के पक्ष में पड़े हैं वोट, काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती...', तेजस्वी यादव का तंज