पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शुक्रवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. सीएम नीतीश के अलावा अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और नेताओं ने योगी की ताजपोशी में शिरकत की. बता दें कि सीएम योगी ने खुद सीएम नीतीश से उनके शपथ ग्रहण समारोह में आने का आग्रह किया था. ऐसे में गुरुवार को पहले मुख्यमंत्री की एडवांस सिक्योरिटी लखनऊ के लिए रवाना हुई. फिर, मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री के साथ शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे.


दूसरी बार सीएम पद की ली शपथ


बता दें कि लगातार दूसरी बार यूपी में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद योगी ने शुक्रवार को फिर से यूपी के सीएम पद की शपथ ली. योगी के साथ ही केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने योगी सरकार में डिप्टी सीएम के लिए मंत्रीपद की शपथ ली है. इसके अलावा अन्य 49 नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. योगी समेत सभी नेताओं ने लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Stadium) में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल के समक्ष शपथ ली है.


नीतीश कुमार के विधायक ने कहा- लाठी से दारोगा सबको मारेंगे... बिहार में पुलिस और थाने के ड्राइवर शराब बेचवाते हैं


ध्यान देने वाली बात है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) शामिल हुए. उनके अतिरिक्त कई अन्य बीजेपी नेता और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री समेत अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे. 


यह भी पढ़ें -


Bihar Sarkari Naukri: बिहार फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए PET परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानिए- किन तारीखों पर होगा एग्जाम


Shiva Tandava Stotram: पटना की क्रिप्टा से सुनें 'शिव तांडव स्तोत्र', 9 साल की बच्ची का ज्ञान देख हर कोई हैरान, VIDEO