पटनाः बुधवार को तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव पटना पहुंचे थे. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. इस दौरान ऐसा लगा कि विपक्षी एकजुटता की पहली बैठक ही फेल हो गई है. सीएम केसीआर से पत्रकारों ने जब पूछा कि कांग्रेस तो राहुल को ही पीएम उम्मीदवार मानेगी. आप लोग के साथ कांग्रेस रहेगी या नहीं? इस पर केसीआर ने साफ जवाब नहीं दिया. कहा कि समय के साथ सब हो जाएगा. केसीआर से जब पूछा गया कि क्या नीतीश विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार होंगे? इस पर उन्होंने कहा कि समय आने पर तय होगा के कौन उम्मीदवार होगा. तब नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग फालतू के सवाल सब पूछ रहे.


तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने कहा कि आज सहमति बनी है. किसी प्रकार बीजेपी की सरकार को केंद्र से हटाना है. आठ साल से नरेंद्र मोदी पीएम बने हुए हैं. हर सेक्टर में विनाश हो रहा है. दलित या पिछड़ा वर्ग किसी का विकास नहीं हो रहा. केंद्र सरकार की नीति चौपट है. कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों को 13 महीने प्रदर्शन करना पड़ा. किसान परेशान, हताश हैं. कई पूंजीपति देश से भाग गए. केंद्र सरकार की नाकामियों की वजह से देश का बंटाधार हो रहा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों का अधिकार छीन रही है. नरेंद्र मोदी कहते हैं विकास करेंगे, लेकिन हुआ नहीं. यह सिर्फ नारा बनकर रह गया.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी ने की CM नीतीश के हिम्मत की बात, अब इस बात पर BJP नेता ने जताई नाराजगी


धर्म के नाम पर उकसाया जा रहा


आगे केसीआर ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई. धर्म के नाम पर लोगों को उकसाया जा रहा है. देश के लिए यह बहुत खतरनाक है. धर्म के नाम पर देश को तोड़ा जा रहा है. यह सब केंद्र सरकार कर रही है. मेक इन इंडिया अभियान फेल रहा. हर चीज बाहर से आ रहा. सीएम नीतीश कुमार से आज बात हुई. विपक्षी दलों को एकजुट करना है. बीजेपी मुक्त भारत करना है. हर देश भारत से आगे निकल रहा. हमारा देश हर क्षेत्र में पीछे हो रहा है.


देश में चल रहा बेचो इंडिया अभियान


के चंद्रशेखर राव ने कहा कि केंद्र सरकार के झूठे वायदे, बहकावे में जनता अब नहीं आ रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बोलते हैं कि क्षेत्रीय पार्टियों का खात्मा करेंगे. यह कभी नहीं हो पाएगा. बीजेपी के लोग राष्ट्रपिता का अपमान कर रहे. केंद्र सरकार कुछ नहीं बोलती. विपक्ष में देश में बीजेपी थी तो जिन बातों का विरोध करती थी आज उसको ही मान रही है. निजीकरण किया जा रहा. हर चीज बेची जा रही है. बेचो इंडिया अभियान चल रहा है. जांच एजेंसियों को लेकर कहा कि इसके जरिए विपक्षियों को डराया जा रहा है. सबसे ज्यादा पैसे वाले लोग बीजेपी में हैं.  


'बिहार को मिलना चाहिए विशेष राज्य का दर्जा'


केसीआर ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. दो साल के अंदर भारत को जगमगाता भारत बनाया जा सकता है. सभी राज्यों में सीबीआई की डायरेक्ट एंट्री पर रोक लगनी चाहिए. बिहार में लालू सहित आरजेडी नेताओं के यहां हुई सीबीआई की छापेमारी पर कहा कि यह सब फर्जी मामले हैं.


यह भी पढ़ें- CM नीतीश को लेकर नीरज कुमार बबलू ने कही बड़ी बात, बिहार में चल रही अली बाबा चालीस चोर वाली सरकार