वैशाली: पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के महनार पहुंचे. इस दौरान नीतीश कुमार रघुवंश प्रसाद सिंह की बेबाक छवि को याद कर भावुक हुए. उन्होंने कहा कि रघुवंश बाबू के लिए हम लोगों के दिल में सम्मान का भाव है. वह सबके साथ अच्छा संबंध रखते थे, लेकिन अपने विचारों पर दृढ़ रहते थे. उन्होंने अंतिम समय में जो मुझे पत्र लिखा था, उस पर तत्काल हमने कदम उठाए हैं. उनकी मांगों पर केंद्र और राज्य सरकार अमल करेगी.


रघुवंश बाबू की ख्वाहिशों को जल्द पूरा किया जाएगा


श्रद्धांजलि सभा में रघुवंश प्रसाद सिंह को याद कर नीतीश कुमार ने कहा कि रघुवंश बाबू उन गिने-चुने राजनेताओं में से थे जो मतभेद होने के बावजूद सबके साथ अच्छा सम्बन्ध रखते थे. रघुवंश बाबू के आखिरी पत्र के संबंध में कहा कि बिहार और केंद्र सरकार रघुवंश बाबू के अंतिम ख्वाहिश पर काम शुरू कर चुकी है और उसे पूरा किया जल्द जाएगा.


नीतीश कुमार को लिखे थे 4 पत्र


बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने अंतिम समय में AIIMS से बीमार अवस्था में मुख्यमंत्री को 4 पत्र लिखे थे, जिसमें उन्होंने अपनी अधूरी ख्वाहिश की चर्चा की थी.


यह भी पढ़ें:



एबीपी न्यूज़ के ओपिनियन पोल पर नीतीश कुमार बोले- जनता मालिक है, वह तय करे, किसे देना है मौका


बिहार: नीतीश कुमार ने पेश किया अगली सरकार की योजनाओं का खाका, सात परियोजनाओं के पार्ट 2 का एलान किया