Bihar Special Status: CM नीतीश का सियासी दांव! विशेष राज्य के दर्जा के लिए केंद्र से अनुरोध का प्रस्ताव कैबिनेट से पास
Nitish Kumar Cabinet Meeting: बुधवार को नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. कुल 40 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए मांग एक बार फिर शुरू हो गई है.
![Bihar Special Status: CM नीतीश का सियासी दांव! विशेष राज्य के दर्जा के लिए केंद्र से अनुरोध का प्रस्ताव कैबिनेट से पास CM Nitish Kumar Cabinet Passes Proposal of Requesting Center For Special Status of Bihar Bihar Special Status: CM नीतीश का सियासी दांव! विशेष राज्य के दर्जा के लिए केंद्र से अनुरोध का प्रस्ताव कैबिनेट से पास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/28/090e5d8f0e3572fdc184ab58e5511c781690554363550169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का वक्त नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी चुनावी मोड में दिख रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने सियासी दांव खेल दिया है. बिहार में 75 फीसद आरक्षण लागू करने के बाद अब नीतीश सरकार (Nitish Government) ने बिहार के लिए विशेष दर्जे की मुहिम शुरू कर दी है. बुधवार (22 नवंबर) को हुई कैबिनेट की बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध करने का प्रस्ताव पारित किया गया है. कुल 40 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.
इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर अपनी बात कही है. उन्होंने कहा कि देश में पहली बार बिहार में जाति आधारित गणना का काम कराया गया है. जाति आधारित गणना के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक स्थिति के आंकड़ों के आधार पर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण सीमा को 16 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण की सीमा को 1 प्रतिशत से बढ़ाकर 2 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण की सीमा को 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत और पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण की सीमा को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है.
अर्थात सामाजिक रूप से कमजोर तबकों के लिए आरक्षण सीमा को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत कर दिया गया है. सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण पूर्ववत लागू रहेगा. इन सभी वर्गों के लिए कुल आरक्षण की सीमा को बढ़ाकर 75 प्रतिशत कर दिया गया है.
2010 से हो रही विशेष राज्य के दर्जे की मांग
नीतीश कुमार ने एक्स के जरिए कहा कि हम लोग बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग वर्ष 2010 से ही कर रहे हैं. इसके लिए 24 नवंबर, 2012 को पटना के गांधी मैदान में तथा 17 मार्च, 2013 को दिल्ली के रामलीला मैदान में बिहार को विशेष राज्य के दर्जे के लिए अधिकार रैली भी की थी. हमारी मांग पर तत्कालीन केंद्र सरकार ने इसके लिए रघुराम राजन कमेटी भी बनाई थी जिसकी रिपोर्ट सितंबर, 2013 में प्रकाशित हुई थी लेकिन उस समय भी तत्कालीन केंद्र सरकार ने इसके बारे में कुछ नहीं किया.
'बिहार के लोगों के हित में केंद्र दे विशेष दर्जा'
सीएम ने कहा कि मई, 2017 में भी हम लोगों ने विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था. आज कैबिनेट की बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध करने का प्रस्ताव पारित किया गया है. मेरा अनुरोध है कि बिहार के लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार बिहार को शीघ्र विशेष राज्य का दर्जा दे.
यह भी पढ़ें- बिहार में सरकारी कर्मियों का DA बढ़ा, रोजगार के लिए गरीब व्यक्ति को मिलेंगे 2 लाख, नीतीश कैबिनेट में 40 प्रस्ताव पास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)