(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nitish Kumar News: CM नीतीश ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, बड़े फैसले पर लगी सकती है मुहर
Nitish Cabinet Meeting: सीएम नीतीश कुमार इन दिनों कई मद्दों पर फटाफट फैसला ले रहे हैं. वहीं, कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश की आज की बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.
Nitish Kumar News: लोकसभा चुनाव के बाद सीएम नीतीश इन दिनों लगातार एक्शन में दिख रहे हैं. अधिकारियों की बैठक के साथ-साथ लगातार कैबिनेट की बैठक भी कर रहे हैं. वहीं, सीएम नीतीश ने आज (20 जून) सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है. इसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि बैठक कई मुद्दों पर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.
अररिया पुल सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा
लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश कैबिनेट की दूसरी बैठक आज होगी. इस बैठक में कई अहम एजेंडों पर मुहर लग सकती है. आज सुबह 11:00 बजे नीतीश कैबिनेट कीबैठक होगी. इस बैठक में सभी विभागों के मंत्री मौजूद रहेंगे. अररिया में जो पुल गिरा उससे संबंधित आज फैसला लिया जा सकता है. इस कैबिनेट में गिरे हुए पुल को लेकर एक जांच कमेटी बनाई जा सकती है.
बिहार के विभिन्न विभागों में नौकरी के रिक्त पड़े खाली पद हैं. ऐसे में आज की बैठक में इससे जुड़े मुद्दों पर भी मुहर लगा सकती है. नीट पेपर लीक मामले को लेकर जो सियासत तेज है. ऐसे में कुछ दिन पहले ही सरकार ने आदेश जारी किया था कि पेपर लीक को लेकर सख्त कानून बनाया जाए. आज नीतीश कैबिनेट में इससे जुड़े प्रस्ताव को लाया जा सकता है.
एक्शन में सीएम नीतीश
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद सीएम नीतीश ने 14 जून को पहली बैठक बुलाई थी. इस बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनी थी. बेरोजगारी भत्ता, एएनएम और जीएनएम की बहाली, राज्य कर्मियों के वर्तमान किराया में बढ़ोतरी सहित कई एजेंडों पर मुहर लगी थी. इसके साथ ही शिक्षा विभाग के तहत दलित महादलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत चलने वाले तालीम मरकज, टोला सेवक के करीब 10 हजार लाभुकों के लिए 7 अरब 74 करोड़ 24 लाख 89 हजार 895 रुपये सहायक अनुदान की राशि की निकासी एवं व्यय के लिए मंजूरी मिली थी. वहीं, आज की बैठक को खास माना जा रहा है. इस बैठक में कैबिनेट के सभी मंत्री सहित अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: इंतजार खत्म! बिहार में अब होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट