Nitish Kumar: तेजस्वी यादव के दावे पर CM नीतीश का आया जवाब, जीतन राम मांझी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे गया
Jitan Ram Manjhi Election Campaign: गय लोकसभा सीट से जीतन राम मांझी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को लोगों से वोट देने की अपील की.
Nitish Kumar: गया के बाराचट्टी में सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित किया. गया लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के पक्ष में उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पिछली बार जिसको हमने कहा था उसको आप लोगों ने जीत दिलाई. इस बार भी जीतन राम मांझी को जीत दिलाइए. सीएम भी बनाए थे. 2005 से काम करने का मौका मिला, उसके पहले पति-पत्नी ने क्या किया? कोई काम किया था क्या? शाम में कोई घर से बाहर नहीं निकलता था. हिंदू मुस्लिम का झगड़ा होता था. शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य की व्यवस्था नहीं थी, बहुत बुरा हाल था.
आगे उन्होंने कहा कि जब हमको मौका मिला तो उसके बाद लड़कियों के लिए साइकिल, पोशाक योजना की शुरुआत की. उसके बाद लड़का के लिए भी योजनाओं की शुरुआत की. हमलोग का जो काम है उसको तेजस्वी यादव कह रहा है. सब काम हमने किया है. अगर कुछ और की जरूरत है तो चुनाव के बाद पूरा करा देंगे. सब अधिकारियों को कह देंगे कि सब काम तेजी से कर दो.
सीएम नीतीश कुमार ने की अपील
नीतीश कुमार ने कहा कि इंटर पास पर लड़कियों को 25 और फिर अब आगे की पढ़ाई पर 50 हजार रुपए देने का काम किया है. पीएम भी देश भर के लिए काम कर रहे हैं. हम भी हर घर में बिजली, नल का जल पहुंचा दिए हैं. गलती से अगर उन लोग को मौका मिल जाएगा तो फिर हिंदू-मुस्लिम झगड़ा शुरू हो जाएगा. 4 लाख को नौकरी, 5 लाख को रोजगार दिया है. कोई भाषण देने आएगा और अंड बंड कर देगा. हम से कुछ लोग नाराज हैं तो उसको छोड़ दीजिए. उल्टा पुल्टा कोई काम नहीं करते हैं. हम मुस्लिम समाज से कहेंगे कि सबके लिए काम कर रहे हैं. सभी जाति के लिए काम किया है.
'हम आपके लिए काम करेंगे'
सीएम ने कहा कि 94 लाख परिवार आर्थिक स्थिति खराब यह सर्वे में सामने आया है. उत्थान के लिए काम करेंगे, जो खिलाफ में चुनाव लड़ेगा वह अपने लिए काम करेगा, लेकिन हम आपके लिए काम करेंगे. वहीं, विजय चौधरी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जीतन राम मांझी का कड़ाही छाप है. कड़ाही के दो हैंडल है एक बीजेपी का है और दूसरा जेडीयू का है, जिसे नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पकड़े हैं. आसमान की ऊंचाई में उड़ने में कोई दिक्कत है क्या? विश्व में हिंदुस्तान सबसे तेज और देश में बिहार सबसे तेज गति से विकास कर रहा है.
ये भी पढ़ें: RJD Manifesto: तेजस्वी यादव बोले- 'हम 500 में गैस सिलेंडर देंगे, हमारी सरकार बनी तो बिहार को 200 यूनिट बिजली फ्री'