पटना: गोपालगंज (Gopalganj) और मोकामा (Mokama) विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. लगातार चुनाव प्रचार भी जारी है. बीजेपी और आरजेडी में मुख्य लड़ाई है. बीजेपी से बाहुबली ललन सिंह (Lalan Singh Mokama) की पत्नी सोनम देवी (Sonam Devi Mokama) उम्मीदवार हैं तो वहीं आरजेडी से अनंत सिंह (Anant Singh) की पत्नी नीलम देवी (Neelam Devi Mokama) को टिकट दिया गया है. दोनों बाहुबलियों की पत्नी हैं. ऐसे में चुनाव दिलचस्प होने वाला है. इधर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला होला है.  


अनंत सिंह पर 38 आपराधिक मामला: सुशील मोदी


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि शराबबंदी और अपराध पर जीरो टॉलरेंस का दंभ भरने वाले नीतीश कुमार गोपालगंज में शराब माफिया मोहन गुप्ता और मोकामा में आंचलिक आतंक के पर्याय अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के लिए किस मुंह से वोट मांगने जाएंगे? कहा कि अनंत सिंह पर पुटुस यादव की बर्बर तरीके से हत्या करने सहित 38 आपराधिक मामले दर्ज हैं. उनके परिसर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद होने के कारण दस साल की सजा हुई.


'अनंत सिंह जब तक जेडीयू में थे छापा नहीं पड़ा'


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अनंत सिंह जब तक जेडीयू में थे उनके यहां पुलिस का छापा नहीं पड़ा, लेकिन ललन सिंह को चुनौती देते ही उनके यहां छापा पड़ गया. अब नीतीश कुमार उसी अनंत सिंह की पत्नी के पक्ष में प्रचार करने जाएंगे. उन्होंने कहा कि गोपालगंज से आरजेडी उम्मीदवार मोहन गुप्ता गोवा की शराब कंपनी सिल्वर हेरीटेज स्पिरिट लिमिटेड के मालिक हैं. पिछले दिनों इसी कंपनी का शराब टैंकर झारखंड में जब्त कर मुकदमा दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें- Mokama By Election: नीलम देवी के लिए आज ललन सिंह करेंगे 'अनंत' अंदाज में प्रचार, कभी दोनों थे एक-दूसरे के 'दुश्मन'