Watch: फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं सीएम नीतीश कुमार, पढ़िए JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने क्या कहा
Bihar News: ललन सिंह ने कहा कि हमलोगों को गर्व हो रहा है कि हमारे नेता के लिए उत्तर प्रदेश के लोग भी भावुक हैं और वो चाहते हैं कि सीएम नीतीश कुमार यहां से चुनाव लड़ें.
पटनाः लोकसभा चुनाव में वक्त है लेकिन ऐसी चर्चा शुरू हो गई है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) उत्तर प्रदेश के फूलपुर से लड़ सकते हैं. इसको लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU Lalan Singh) ने शनिवार को एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि फूलपुर के लोगों की भावना होगी कि सीएम नीतीश कुमार यहां से चुनाव लड़ें. इस बात का हमलोगों को गर्व हो रहा है कि हमारे नेता के लिए उत्तर प्रदेश के लोग भी भावुक हैं और वो चाहते हैं कि सीएम नीतीश कुमार यहां से चुनाव लड़ें.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अगर मिलकर यूपी में प्रचार करते हैं तो भारतीय जनता पार्टी आज 65 पर है तो वहां 20 सीट पर पहुंच जाएगी. हालांकि इससे पहले ललन सिंह ने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव की कोई घोषणा नहीं हुई है. 20 महीने हैं. जब समय आएगा तो फैसला होगा.
Watch: 2024 में यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं नीतीश कुमार
— ABP News (@ABPNews) September 17, 2022
देखिए @kumarprakash4u से बातचीत के दौरान @LalanSingh_1 ने क्या कहा @aparna_journohttps://t.co/p8nVQWYM7F #CMNitishKumar #JDU #2024Election #Phoolpur #Prayagraj #UttarPradesh #India pic.twitter.com/Z28g0uilAT
यह भी पढ़ें- Bihar News: जो 15 महीने पहले दुनिया छोड़ गया उसके नाम विभाग ने मैसेज भेजा- आपको कोरोना की दूसरी डोज दे दी गई है
चर्चित रही है यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट
बता दें कि प्रयागराज के पास है फूलपुर लोकसभा क्षेत्र. यह सीट काफी चर्चित रही है. यह वही सीट है जहां से पंडित जवाहर लाल नेहरू तीन बार चुनाव लड़कर सासंद बने थे. प्रधानमंत्री बने. इसके अलावा वीपी सिंह भी यहां से चुनाव लड़े और प्रधानमंत्री बने. हालांकि ललन सिंह ने कहा कि बिहार की 40 सीट में हर सीट मुख्यमंत्री के लिए मुफीद है.
पीके पर भी साधा निशाना
इस दौरान आगे बातचीत में ललन सिंह ने प्रशांत किशोर पर भी हमला बोला. उन्हें यहां तक कह दिया कि प्रशांत किशोर व्यापर करते हैं. प्रशांत किशोर अपनी दुकानदारी चलाने के लिए नीतीश कुमार से मिलना चाहते थे लेकिन वो अपने मकसद में सफल नहीं हो पाए.
यह भी पढ़ें- Bihar News: 6 बच्चे के पिता का 4 बच्चों की मां से था डेढ़ साल से संबंध, खेत में प्रेमिका की लाश मिलने पर मचा हड़कंप