Bihar Politics: लालू यादव को सीएम नीतीश ने फिर दिया क्लियर कट जवाब, कहा- अब दोबारा गलती नहीं
सीएम नीतीश ने मुजफ्फरपुर में अपनी प्रगती यात्रा के दौरान फिर वही बात दोहराई कि अब इधर-उधर नहीं जाएंगे. यानी अब ये पूरी तरह साफ हो गया है कि नीतीश कुमार को लालू यादव का ऑफर पसंद नहीं आया.
CM Nitish kumar: नए साल 2025 के पहले ही दिन लालू यादव के नीतीश कुमार (Nitish kumar) को लेकर दिए एक बयान के बाद सियासी हलचल मच गई थी. ऐसा लगने लगा कि अब बिहार में कुछ बड़ा सियासी खेल होने वाला है, लेकिन राजनीति के खिलाड़ी लालू यादव के सारे मंसूबे पर सीएम नीतीश ने उस समय पानी फेर दिया, जब वो चार जनवरी को अपनी प्रगति यात्रा के दौरान गोपालगंज पुहंचे और अपनी चुप्पी तोड़ी और एक बार फिर सीएम ने कहा कि अब वो इधर-उधर नहीं जाएंगे.
'एनडीए में रहेंगे साथ मिलकर काम करेंगे'
सीएम नीतीश ने ये बात सिर्फ गोपालगंज में ही नहीं कही बल्कि ठीक उसके दूसरे दिन आज पांच जनवरी को भी उन्होंने मुजफ्फरपुर में अपनी प्रगती यात्रा के दौरान दोहराया. उन्होंने कहा कि गलती से उनके साथ चले गए थे. अब एनडीए में ही रहेंगे और साथ मिलकर काम करेंगे. हिंदू-मुस्लिम सहित सभी वर्गों के हित के लिए हमने काम किया है. हालांकि सीएम नीतीश की लंबी चुप्पी को देखकर लोगों का ये कहना था कि बिहार कुछ बड़ा होने वाला है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और राजनीतिक पंडितों के सारे कयास ठंडे बस्ते में चले गए. यानी अब ये पूरी तरह साफ हो गया है कि नीतीश कुमार ने लालू यादव के ऑफर को ठुकरा दिया.
पिता के बयान पर क्या बोलीं थीं मीसा
हालांकि लालू यादव के इस बयान को उनकी बेटी और सांसद मीसा भारती ने भी सीरियस नहीं लिया था. मीसा भारती ने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार दोनों दोस्त हैं. क्या बात करते हैं इशारों इशारों में इसकी जानकारी हमें नहीं है. हालांकि वो भी नीतीश कुमार के पूरी तरह फेवर में नजर आईं थीं. उन्होंने कहा था कि लालू यादव के नीतीश कुमार को दिए ऑफर के बीच में मैं नहीं पड़ूंगी. वो दोनों इशारों मे क्या बात करते हैं, वही दोनों आपको बता सकते हैं. हमें पता नहीं है.
ये भी पढ़ेंः चिराग पासवान की सांसद वीणा देवी को जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज