पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने प्रदेश एवं देशवासियों को नए वर्ष 2024 (New Year 2024) की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की है कि वर्ष 2024 समस्त बिहारवासियों एवं देशवासियों के लिए सुख, शान्ति, सद्भाव, समृद्धि एवं अनंत सफलताओं का वर्ष होगा. मुख्यमंत्री ने बिहार के गौरव को पुनर्जीवित करने के साथ-साथ प्रदेश की विकास यात्रा में सहयात्री बनने का आह्वान करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि आने वाले वर्ष में बिहार देश ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना सकेगा.


'समृद्ध एवं गौरवशाली बिहार का निर्माण होगा'


नीतीश कुमार ने कहा कि न्याय के साथ बिहार के सर्वांगीण विकास एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि सबके सम्मिलित प्रयास से सुखी, समृद्ध एवं गौरवशाली बिहार का निर्माण होगा.


लोग नए साल के जश्न मनाने की तैयारी में जुटे


बता दें कि नए साल के आने में महज चंद घंटों का समय शेष रह गया है और इसके जश्न की शुरुआत लगभग आज रात 9 बजे से ही हो जाएगी जो नए साल के आगमन के बाद तक जारी रहेगी. राजधानी पटना में नए साल के जश्न के लिए होटल, क्लब और रेस्तरां मालिक पूरी तरह तैयार हैं. लोग जश्न मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं, नए साल के जश्न के मद्देनजर पटना में पुलिस अलर्ट है. पुलिस की होटल और रेस्तरां पर विशेष नजर है. साथ ही नए वर्ष के उत्सव के दौरान दुर्घटनाओं या किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस काफी सक्रिय है. पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाने, लापरवाही से गाड़ी चलाने, ओवरस्पीडिंग, ट्रिपल राइडिंग और अन्य यातायात उल्लंघनों की जांच के लिए खास पेट्रोलिंग कर रही है.


ये भी पढ़ें: BJP Reaction: सुशील मोदी ने बताया CM नीतीश का इरादा, दिया सुझाव, कहा- एक साथ दो बड़े पदों का दायित्व कैसे निभाएंगे?