Nitish Kumar News: चंद्रबाबू नायडू को CM नीतीश ने दी बधाई, शपथ समारोह में नहीं हो सके शामिल
Chandrababu Naidu oath Ceremony: चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसको लेकर देश भर से बधाई दी जा रही है. वहीं, सीएम नीतीश ने भी उन्हें बधाई संदेश दिया.
Nitish Kumar News: तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के अध्यक्ष नारा चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. लाखों लोगों और मशहूर हस्तियों की मौजूदगी में राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई दी. नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा कि चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में आंध्र प्रदेश में विकास को और गति मिलेगी. बता दें कि चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विजयवाड़ा जाने वाले थे, लेकिन किसी कारण से वो नहीं जा सके.
'आंध्र प्रदेश के विकास को और मिलेगी गति'
सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा कि 'तेलुगू देशम पार्टी (टी॰डी॰पी॰) प्रमुख श्री एन. चंद्रबाबू नायडू जी को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. श्री नायडू जी के नेतृत्व में आंध्र प्रदेश के विकास को और गति मिलेगी'.
तेलुगू देशम पार्टी (टी॰डी॰पी॰) प्रमुख श्री एन. चंद्रबाबू नायडू जी को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। श्री नायडू जी के नेतृत्व में आंध्र प्रदेश के विकास को और गति मिलेगी।@ncbn
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 12, 2024
पहुंचे थे कई राजनीतिक दिग्गज
बता दें कि विजयवाड़ा के गन्नावरम हवाई अड्डे के पास केसरपल्ली आईटी पार्क में आयोजित समारोह में एनडीए के कुल 24 मंत्रियों ने शपथ ली. दर्शकों की जोरदार जय-जयकार के बीच 74 वर्षीय नायडू ने तेलुगु में पद और गोपनीयता की शपथ ली. प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई देने के लिए गुलदस्ता भेंट किया. वहीं, जन सेना नेता पवन कल्याण ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. मंत्रियों में जन सेना के तीन और भाजपा का एक मंत्री है.
इस अवसर पर पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमन्ना, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, जे.पी. नड्डा, नितिन गडकरी, राम मोहन नायडू, पेम्मासनी चंद्रशेखर, चिराग पासवान सहित कई दिग्गज मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Upendra Kushwaha: 'सभी मंत्रालय...', मंत्रिमंडल में विभागों को लेकर बयानबाजी पर बिफरे उपेंद्र कुशवाहा