पटना: बिहार के नवादा के रहने वाले क्रिकेटर ईशान किशन (Ishaan Kishan) ने बांग्लादेश के खिलाफ ओडीआई मैच (One Day Cricket) में दोहरा शतक लगाया है. ईशान ने सबसे तेज दोहरा शतक का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. इससे बिहार के साथ- साथ पूरा देश जश्न मना रहा है. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने ट्वीट कर ईशान को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.


सीएम नीतीश कुमार ने ईशान को दी बधाई


सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा है कि 'भारत की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने पर बिहार के प्रतिभाशाली खिलाड़ी  ईशान किशन को बधाई एवं शुभकामनाएं. उनके इस प्रदर्शन से न सिर्फ बिहार बल्कि पूरा देश गौरवान्वित है'



ईशान के माता-पिता हैं काफी खुश


ईशान किशन के धुआंधार पारी पूरा बिहार बहुत खुश है. इसके साथ ही ईशान के नवादा स्थित पैतृक आवास पर भी जश्न का माहौल है. वहीं, पटना में रहने वाले ईशान के माता सुचित्रा सिंह और पिता प्रणव कुमार पांडे काफी खुश दिखे. इस उपलब्धि पर एक दूसरे को मिठाईयां खिला रहे थे. वहीं, इस उपलब्धि पर ईशान की मां सुचित्रा सिंह ने बताया कि मैं 50 रनों तक मैच नहीं देख रही थी, लेकिन वह लगातार जब रन बनाता रहा तो, मैं काम छोड़कर टीवी के पास बैठ गई. उसका चौका और  छक्का देखकर मैं काफी खुश हो रही थी.


ईशान ने सबसे तेज दोहरा शतक का रिकार्ड किया अपने नाम


बता दें कि शनिवार को ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ 131 बॉल पर 210 रनों की विस्फोटक बल्लेबाजी की है. किशन की इस धुंआधार पारी ने कई दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वह सबसे तेज दोहरा शतक लगाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं ईशान ने इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था. इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाने वाले नौवें बल्लेबाज बन गए हैं.


ये भी पढ़ें: Ishan Kishan: ईशान की उपलब्धि पर उसके माता-पिता खुशी से हुए गदगद, मां बोली- चौका और छक्का देखने के लिए...