Bihar: बिहार की कृतिराज ने सब जूनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में जीता 6 गोल्ड मेडल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी बधाई
Sub Junior Commonwealth Championship 2022: मुख्यमंत्री ने शुभकामना संदेश जारी करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
![Bihar: बिहार की कृतिराज ने सब जूनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में जीता 6 गोल्ड मेडल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी बधाई CM Nitish Kumar Congratulates Kriti Raj Singh For Winning Six Gold Medals in Sub Junior Commonwealth Championship 2022 Bihar: बिहार की कृतिराज ने सब जूनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में जीता 6 गोल्ड मेडल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/01/3c081d0403f05607f5e864fb24ace1861669897867650576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार की खिलाड़ी कृति राजसिंह ने सब जूनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप (Sub Junior Commonwealth Championship 2022) की वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में छह स्वर्ण पदक हासिल की है. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस जीत पर उनको बधाई और शुभकामनाएं दी है. साथ ही कहा कि उनकी जीत से पूरा प्रदेश गौरवान्वित है. सीएम ने साथ ही कृति राज सिंह की उज्जवल भविष्य की भी कामना की है.
पत्र जारी करते हुए सीएम ने दी बधाई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक पत्र जारी करते हुए कृति राज सिंह को बधाई दी है. पत्र में सब जूनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप की वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में छह स्वर्ण पदक जीतने वाली बिहार की खिलाड़ी कृति राज सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
सब जूनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में 6 स्वर्ण पदक जीतने पर माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar ने सुश्री कृति राजसिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। pic.twitter.com/KhC5MIt4qG
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) December 1, 2022
मुख्यमंत्री ने कृति राजसिंह को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि वेट लिफ्टिंग के प्रति उनके जुनून और दृढ़ संकल्प ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है. उनकी इस जीत से पूरा प्रदेश गौरवान्वित है. वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुंचे और राज्य एवं देश का नाम रौशन करती रहें, ऐसी मेरी कामना है. बता दें कि कृतिराज पहले भी हैदराबाद में जीत हासिल कर चुकी हैं. उनका चयन न्यूजीलैंड में नवंबर में हो रहे सब जूनियर पावरलिफ्टिंग कॉमनवेल्थ गेम में हुआ जहां उन्होंने पूरे बिहार का नाम रौशन किया है. ये प्रतियोगिता 27 नवंबर से न्यूजीलैंड में आयोजित हुई है. ये चार दिसंबर तक चलेगी.
यह भी पढ़ें-Bihar Nikay Chunav: ‘बीजेपी की हैसियत और हिम्मत नहीं कि चुनाव रुकवा ले’ दानिश रिजवान का BJP पर कड़ा प्रहार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)