Bihar Politics: मोदी कैबिनेट में इस्पात मंत्री बने आरसीपी सिंह को नीतीश कुमार से नहीं मिली बधाई
जेडीयू इस बार भी एक ही सीट में सिमट गई, जबकि 2019 में एक सीट की वजह से ही कैबिनेट में शामिल होने से जेडीयू ने इनकार किया था. अब दो साल बाद भी एक ही सीट मिलने को लेकर भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा है.
पटनाः जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह मोदी कैबिनेट में इस्पात मंत्री बन गए हैं. इस मौके पर लगातार उन्हें ट्विटर और अन्य माध्यमों से बधाई भी मिल रही है. हालांकि जेडीयू में नंबर दो के नेता माने जाने वाले आरसीपी सिंह को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अभी तक कोई बधाई संदेश नहीं मिला है ना ही उन्होंने ट्वीट कर इस संबंध में कुछ कहा है. इसे मोदी कैबिनेट में जेडीयू को मिली एक सीट से नीतीश कुमार की नाराजगी को भी जोड़कर देखा जा रहा है.
आरसीपी सिंह ने ट्वीट कर जताया सबका आभार
हालांकि मोदी कैबिनेट में बुधवार को मंत्री बनने के बाद खुद आरसीपी सिंह ने गुरुवार को ट्वीट किया. ट्वीट कर लिखा, “आप सभी की शुभकामनाओं एवं स्नेह के लिए तहे दिल से धन्यवाद एवं आभार.” सुशील कुमार मोदी, उपेंद्र कुशवाहा और तमाम नेताओं ने आरसीपी सिंह को मंत्री बनने पर बधाई दी है.
आप सभी की शुभकामनाओं एवं स्नेह के लिए तहे दिल से धन्यवाद एवं आभार।
— RCP Singh (@RCP_Singh) July 8, 2021
बिहार एनडीए की मजबूत होगी एकताः सुशील मोदी
सुशील मोदी ने कहा कि जेडीयू के आरसीपी सिंह और एलजेपी के पशुपति कुमार पारस को केंद्रीय मंत्री के नाते बिहार के हितों का विशेष ध्यान रखेंगे. सहयोगी दलों को सम्मान मिलने से राज्य में एनडीए की एकजुटता मजबूत होगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल में बिहार से सहयोगी दल के दो सांसदों को शामिल करने के लिए सुशील कुमार मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया.
बिहार से जेडीयू को कम से कम तीन सीट मिलने की उम्मीद थी लेकिन इस बार भी एक ही सीट में सिमट गई. जबकि 2019 में जेडीयू ने एक सीट मिलने की वजह से ही कैबिनेट में शामिल होने से इनकार कर दिया था. अब दो साल बाद भी एक ही सीट मिलने को लेकर भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है तो नीतीश कुमार की किरकिरी भी हो रही है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: एलजेपी में ‘टकरार’ जारी, पशुपति पारस के मंत्री बनते ही कोर्ट पहुंचे चिराग पासवान
Modi Cabinet: 2019 वाली शर्त पर क्यों माने CM नीतीश? मंत्री बनने के बाद आरसीपी सिंह ने दी सफाई