JDU Politics: जनता दल यूनाइटेड ने अपने प्रदेश कमेटी को भंग कर दिया है. पार्टी ने बिहार प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति को भी भंग कर दिया है. इस बात की जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को लेटर जारी कर दी है. बता दें कि जेडीयू बिहार विधानसभा से पहले अपने संगठन को लेकर काफी एक्टिव दिख रही है. लगातार संगठन को लेकर कई बड़े फैसले ले रही है. शुक्रवार को पार्टी ने 23 पदाधिकारियों की सूची जारी की थी जिसमें कई नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया गया तो कई को एंट्री मिली थी.


उमेश कुशवाहा ने जारी किया पत्र


जेडीयू लगातार पार्टी और संगठन को मजबूत करने में लगी हुई है. ऐसे में आज जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने एक लाइन का पत्र जारी करते हुए बताया कि बिहार प्रदेश कमेटी और सलाहकार समिति को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है. वहीं, बीते दिन ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए विभिन्न राज्यों के प्रभारियों की नियुक्ति की थी. ऐसे में अब प्रदेश कमेटी भंग होने पर चर्चा तेज है कि क्या नए चेहरों पर नीतीश कुमार भरोसा जताएंगे?


पार्टी को लेकर एक्शन में सीएम नीतीश


हालांकि प्रदेश अध्यक्ष ने जो पत्र जारी किया है उसमें भंग किए गए इन कमिटियों को लेकर कोई कारण नहीं बताया गया है. पिछले साल मार्च के महीने में ही जेडीयू की प्रदेश कमेटी का गठन हुआ था. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी और संगठन को मजबूत करना चाहते हैं. ऐसे में वह संगठन और पार्टी में फेरबदल कर पार्टी में नई ऊर्जा के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हो रहे हैं और यही कारण है कि वह संगठन में नए-नए बदलाव कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव जेडीयू के शानदार परफॉर्मेंस से पार्टी के आलाकमान काफी उत्साहित हैं और यही स्ट्राइक रेट विधानसभा चुनाव में भी रखना चाहते हैं जिसको लेकर लगातार पार्टी संगठन में बदलाव कर रहे हैं.


ये भी पढे़ं: Bihar News: भागलपुर में गंगा की तेज धारा में बहे मुख्य अभियंता, करना पड़ा रेस्क्यू, पहुंचे थे तटबंध का मुआयना करने