पटना: राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी एकता की बैठक होने वाली है. इसको लेकर तैयारी जोरशोर से हो रही है. बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अखिलेश यादव समेत कई दलों के नेताओं का जुटान होना है. हालांकि विपक्ष किसके चेहरे पर चुनाव लड़ेगा यह तय नहीं है. कई नेताओं ने यह साफ बयान दिया है कि चुनाव के बाद तय होगा कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा. इन सबके बीच बिहार कांग्रेस ने अपनी ओर से पहले ही पीएम उम्मीदवार का नाम 'फाइनल' कर लिया है.
सोमवार (19 जून) को बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने ट्वीट कर अपने नेता राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी. बधाई तो दी साथ में भावी पीएम उम्मीदवार भी बता दिया. अखिलेश प्रसाद सिंह ने ट्वीट कर लिखा- "देश के निडर, ईमानदार, मेहनती नेता. कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भावी प्रधानमंत्री श्री राहुल गांधी जी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. भगवान आपको देशहित में लम्बी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य दें इसकी कामना करता हूं."
ललन सिंह और शरद पवार दे चुके हैं बयान
बता दें कि बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने राहुल गांधी को भले भावी प्रधानमंत्री बता दिया, लेकिन जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, शरद पवार आदि नेता कह चुके हैं कि चुनाव के बाद तय होगा. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने साफ कहा था कि चुनाव के बाद तय होगा कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा. इसके पहले शरद पवार ने भी ऐसा ही कहा था. वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी का भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है.
हालांकि विपक्षी एकता की अगुवाई करने वाले नीतीश कुमार कई बार कह चुके हैं वह पीएम उम्मीदवार नहीं हैं. 20 जून को सीएम नीतीश कुमार तमिलनाडु जा रहे हैं. वहां के सीएम एमके स्टालिन से मिलेंगे. विपक्षी एकता की बैठक में आने के लिए आमंत्रण भी देंगे. वहीं दूसरी ओर अखिलेश प्रसाद के इस ट्वीट से सियासी गलियारे में कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि इस ट्वीट में अखिलेश प्रसाद सिंह ने 2024 का जिक्र नहीं किया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: CM नीतीश पर भड़की जीतन राम मांझी की पार्टी, करेगी मानहानि का मुकदमा, जानिए पूरा मामला