Bihar workers Death In Kashmir: मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए आंतकी हमले में बिहार के तीन श्रमिकों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार (20 अक्टूबर) को मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रुपये देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में एक पत्र नई दिल्ली को लिखकर जम्मू-कश्मीर सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतकों के शवों को बिहार लाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.


अन्य लाभ भी उपलब्ध कराने का निर्देश


मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में लिखा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकवादी हमले में बिहार के तीन श्रमिकों की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस आतंकवादी हमले में तीनों मृतकों के निकटतम आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है साथ ही, पदाधिकारियों को श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के जरिए संचालित योजनाओं से नियमानुसार अन्य लाभ भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.


इसके अलावा बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी और आजेडी नेताओं ने भी गांदरबल में हुए आतंकी हमले की निंदा की है. नेताओं का कहना है कि गांदरबल में हुए आतंकी हमले में कई नागरिकों के साथ बिहार के मजदूरों की मौत की खबर बेहद दुखद है. इस तरह के कायराना हमले किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किए जा सकते. 


डॉक्टर समेत 7 लोगों की हुई हत्या


बता दें कि रविवार की रात को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में आतंकियों ने एक डॉक्टर समेत 7 लोगों की हत्या कर दी है. आतंकी हमले में बिहार के तीन मजदूरों की मौत हो गई है, जिनकी पहचान फहीम नासिर (सेफ्टी मैनेजर), मोहम्मद हनीफ और कलीम के रूप में हुई है. इस आतंकी हमले में पांच मजदूर घायल भी हुए हैं.


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: '56 इंच का सीना...', बिहार के मजदूर की कश्मीर में मौत पर RJD ने पीएम को घेरा, सीएम नीतीश को भी ठहराया जिम्मेदार