CM Nitish Kumar ने पुलवामा में बिहार के 4 मजदूरों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर शोक जताया, अधिकारियों को दिया निर्देश
Jammu and Kashmir News: श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस की सड़क दुर्घटना हो गई. इस सड़क दुर्घटना में 28 लोग घायल हो गए. वहीं, इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
पटना: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले में शनिवार की सुबह एक बस के पलट जाने से उसमें सवार बिहार निवासी चार यात्रियों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. वहीं, इस घटना में बिहार के चार मजदूरों की मौत पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम नीतीश कुमार ने इस घटना को काफी दुखद बताया है. मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को जम्मू एवं जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन से समन्वय स्थापित कर संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया
इस घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बारसू इलाके में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पलट गई. अधिकारियों के अनुसार हादसे में मारे गए चारों यात्री बिहार के रहने वाले थे. दुर्घटना में घायल 28 में से 23 यात्रियों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जताया दुख
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा हादसे पर दुख व्यक्ति किया. उन्होंने जिला प्रशासन को प्रभावित लोगों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा कि आज अवंतीपोरा में हुए दुर्भाग्यपूर्ण बस हादसे से मुझे गहरा दुख हुआ है, जिसमें कई मूल्यवान जिंदगियां चली गईं और कई लोग घायल हो गए. मैंने जिला प्रशासन को प्रभावित व्यक्तियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश जारी किया है.
'प्रशासन पीड़ित परिवार के संपर्क में है'
उपराज्यपाल ने कहा कि जिला प्रशासन हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए बिहार में पीड़ित परिवारों के संपर्क में है. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
ये भी पढे़ं: Asaduddin Owaisi Bihar: ओवैसी बोले- BJP को मजबूत कर रहे नीतीश, RJD ने दौलत के दम पर खरीदे हमारे विधायक