(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sushil Modi Passes Away: सुशील मोदी के निधन पर सीएम नीतीश हुए भावुक, कहा- 'मैंने आज सच्चा दोस्त खो दिया'
Nitish Kumar News: पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के निधन से पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं, इस पर सीएम नीतीश ने शोक संवेदना व्यक्त की है.
Sushil Modi Passes Away: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि 'स्व. सुशील कुमार मोदी जेपी आंदोलन के सच्चे सिपाही थे. उपमुख्यमंत्री के तौर पर भी उन्होंने हमारे साथ काफी वक्त तक काम किया. मेरा उनके साथ व्यक्तिगत संबंध था और उनके निधन से मैं मर्माहत हूं.'
सीएम ने आगे कहा कि 'मैंने आज सच्चा दोस्त और कर्मठ राजनेता खो दिया है. उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से कामना की है कि स्व. सुशील कुमार मोदी के परिजनों, समर्थकों और प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें.'
छात्र जीवन से ही थी दोस्ती
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार छात्र जीवन से सुशील कुमार मोदी से परिचित थे. समाजवादी नेता जेपी के साथ सक्रिय राजनीति में दोनों की एंट्री हुई थी. जेपी के आंदोलन में सक्रिय थे. उस समय से सीएम नीतीश और सुशील कुमार मोदी की दोस्ती रही है. बिहार एनडीए की सरकार में सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम के रूप में सुशील मोदी काम कर चुके हैं. उस समय उनके पास वित्त मंत्रालय रहा. इस एनडीए सरकार का कार्यकाल शानदार रहा.
वहीं, सुशील कुमार मोदी लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. चुनाव से पूर्व सुशील कुमार मोदी ने गले के कैंसर के होने की सूचना देते हुए चुनाव से खुद को दूर रहने की जानकारी दी थी. इस दौरान उनकी तस्वीर भी सामने आई थी. इसमें वो काफी बीमार दिख रहे थे. वहीं, इस सूचना के बाद पूरे बिहार में शोक का माहौल हो गया है. बिहार बीजेपी को बड़ी क्षति हुई है.
ये भी पढ़ें: बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील कुमार मोदी का निधन, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने जताया शोक