CM Nitish Kumar Expressed Grief on Jehanabad Stampede: जहानाबाद के वाणावर स्थित सिद्धेश्वर नाथ में हुए हादसे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है. साथ ही मुआवजे की घोषणा की गई है. भगदड़ में हुई सात लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों को अविलंब चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है.


सीएम ने की घायलों के स्वस्थ होने की कामना 


मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है. उन्होंने दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल हुए लोगों के समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है एवं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.


हादसे में कई लोग हुए हैं घायल


बता दें कि इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. इनमें से कुछ का इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में चल रहा है तो वहीं दो लोगों को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं एक महिला का इलाज गया में चल रहा है. इस तरह अलग-अलग जगहों पर घायलों का इलाज चल रहा है.


घटना को लेकर तेज हुई सियासत


उधर इस पूरे मामले पर सियासत तेज हो गई है. जेडीयू का कहना है कि सिद्धेश्वर नाथ मंदिर की सीढ़ियां बहुत पतली हैं. वहां फूल बेचने वाले से स्थानीय लोगों का विवाद हुआ. विवाद को नियंत्रण में लाया गया. इस दुखद घटना का मुख्य कारण मंदिर का भौगोलिक संरचना है. वहीं इस घटना को लेकर आरजेडी के विधायक सुदय यादव ने कहा है कि यह प्रशासन की विफलता है. लगातार जानकारी मिल रही थी कि प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. 


यह भी पढ़ें- Jehanabad Stampede: जहानाबाद के सिद्धेश्वर नाथ में क्यों हुआ हादसा? JDU ने कहा- 'दुखद घटना का मुख्य कारण...'