पटना: बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट (Bihar Caste Survey Report) के बाद अब चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. आने वाले समय में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के साथ बिहार में 2025 (Bihar Assembly Election 2025) में विधानसभा का भी चुनाव होना है. इस बीच सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भीम संसद का आयोजन करने जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मंगलवार (10 अक्टूबर) की सुबह एक अणे मार्ग से भीम संसद रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.


भीम संसद रथ के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के आदर्श, विचार एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों से लोगों को अवगत कराया जाएगा. इस मौके पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार, अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सादा, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत कई लोग मौजूद रहे.



पांच नवंबर को होगा भीम संसद कार्यक्रम


जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने 17-18 वर्षों में जो समानता की बात की और जिस तरह से उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था से लेकर हर जगह आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से हमें सफल बनाने का जो प्रयास किया है उसके लिए हम लोग अपने नेता (नीतीश कुमार) के कार्यक्रमों को जन-जन तक ले जाएंगे. हमारे सभी दलित भाइयों ने पांच नवंबर को भीम संसद करने का निर्णय लिया है. उसके लिए सभी लोगों को आमंत्रण देने के लिए आज नेता नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर हम लोगों को रवाना किया है.


दरअसल पांच नवंबर को पटना के वेटरनरी ग्राउंड में भीम संसद कार्यक्रम होगा. इसमें इंडिया गठबंधन और विपक्षी दलों के लोग जुटेंगे. भीम संसद रथ पूरे बिहार में भ्रमण करेगी और लोगों को पांच नवंबर को पटना आने के लिए जागरूक करेगी.


यह भी पढ़ें- Nitish Cabinet: लोकसभा चुनाव की तैयारी और 8 सेंट्रल जेलों में साइकोलॉजिस्ट की बहाली पर फैसला, कैबिनेट में 14 एजेंडों पर मुहर