पटनामुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 10 जिलों के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और नौ मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में स्थापित डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने यहां की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.


मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ सभी लोगों को सचेत रहना है. एकजुटता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है, इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाए. सभी मनोयोग से काम करेंगे तो लोगों का और भरोसा बढ़ेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना जांच की संख्या और बढ़ाएं और कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं.


होम आइसोलेशन वाले मरीजों को लेकर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि ऐसे मरीजों को देखने के लिए होम विजिट करते रहें. ताकि घर पर बेहतर ट्रीटमेंट हो सके. कोविड अस्पतालों में मरीजों एवं उनके परिजनों की हर सुविधा का ख्याल रखें. कम्युनिटी किचन के माध्यम से परिजनों को ससमय भोजन उपलब्ध कराते रहें. उन्होंने कहा कि सबको सकारात्मकता एवं एकजुटता के साथ काम करना है. चिकित्सक, नर्स एवं अन्य चिकित्साकर्मी सेंटर पर हमेशा उपलब्ध रहें. कोविड हॉस्पिटल में आईसीयू बेड की संख्या और बढ़ाएं.


मुख्यमंत्री ने मरीजों से पूछा- अब कैसी है स्थिति


नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही कुछ मरीजों के परिजनों से बात की. परिजनों ने मरीजों के इलाज एवं सेंटर पर की जा रही व्यवस्था को लेकर संतुष्टि जताई. मुख्यमंत्री ने कुछ स्वस्थ हो रहे मरीजों से भी बातचीत की और उनसे पूछा कि वे कब भर्ती हुए, कैसे इलाज हुआ और अब क्या स्थिति है. मरीजों ने डॉक्टरों, नर्सों के प्रति आभार जताते हुए बताया कि अब वे स्वस्थ हो रहे हैं, यहां की व्यवस्था अच्छी है. मुख्यमंत्री ने मरीजों से कहा कि मेरी कामना है कि आप जल्द से जल्द स्वस्थ होकर घर जाएं.


यह भी पढ़ें- 


केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की खुली 'पोल', पोस्टर बदलकर एक ही एंबुलेंस का बार-बार किया उद्घाटन


Bihar Corona Update: लगातार चौथे दिन कम हुई नए संक्रमितों की संख्या, प्रदेश में मिले 7,336 नए संक्रमित