PM Modi US Visit: पीएम मोदी की यूएस यात्रा को सीएम नीतीश ने बताया 'दूरगामी', तारीफ करते हुए कही दिल की बात
Nitish Kumar News: प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की सफल यात्रा से लौटे. 'क्वाड' बैठक और भारतीय समुदाय कार्यक्रम में वहां शामिल हुए. वहीं, इस यात्रा को लेकर सीएम कुमार ने सफल बताया है.
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की सफल और अहम तीन दिवसीय यात्रा के बाद सोमवार को स्वदेश रवाना हो गए. इस यात्रा के दौरान उन्होंने ‘क्वाड’ (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) के सदस्य देशों के शासन प्रमुखों की बैठक और भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को संबोधित किया, वहीं, पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने बधाई दी. उन्होंने 'एक्स' पर मंगलवार को प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि 'इस यात्रा के दूरगामी एवं सकारात्मक प्रभाव होंगे.'
नीतीश कुमार ने एक्स पर दी प्रतिक्रिया
नीतीश कुमार ने कहा कि 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अभी हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच निवेश बढ़ाने को लेकर लिए गए निर्णय स्वागत योग्य हैं. दोनों देशों के बीच लिए गए निर्णयों से अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा और विकास के नए रास्ते खुलेंगे. बिहार के लोग माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं और उनसे उत्पन्न होने वाले नए अवसरों से उत्साहित हैं.'
'विश्व के नेताओं और भारतीय प्रवासियों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से किया गया स्वागत उनके नेतृत्व को मजबूती प्रदान करता है. इस यात्रा के दूरगामी एवं सकारात्मक प्रभाव होंगे. इस सफल यात्रा के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री को बधाई.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अभी हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच निवेश बढ़ाने को लेकर लिए गए निर्णय स्वागत योग्य हैं। दोनों देशों के बीच लिए गए निर्णयों से अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा और विकास के नए रास्ते खुलेंगे।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 24, 2024
बिहार के लोग…
पीएम मोदी ने की कई द्विपक्षीय बैठकें
बता दें कि पीएम मोदी ने अपनी इस यात्रा के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी कीं. वहीं, विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की सफल और अहम यात्रा के बाद नई दिल्ली रवाना हुए.'
ये भी पढे़ं: एनकाउंटर मॉडल पर बीजेपी-जेडीयू में तकरार, RJD ने नीतीश को साथ लेने पर दिया चौंकाने वाला बयान