पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज अपने आवास पर इफ्तार पार्टी (Iftar Party) का आयोजन किया था. इस पार्टी में राजनीतिक जमावड़ा लगा हुआ था. हालांकि बीजेपी (BJP) ने इस पार्टी से दूरी बनाई हुई थी. वहीं, इफ्तार पार्टी को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2017 से ही यहां इफ्तार पार्टी हो रही है. बीच में कोरोना की वजह से दो साल नहीं हो पाया. बीजेपी जब साथ में थी तो क्या इफ्तार पार्टी नहीं होती थी? वो लोग भी तो इफ्तार देते हैं. अलग होने के बाद ये क्या-क्या बोलते हैं.
नीतीश कुमार ने दी बधाई
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा कि आप सभी को इस अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. हर वर्ष इसका आयोजन होता रहा है. आज के आयोजन में राज्य के विभिन्न जगहों से कई लोग आए हैं. मुझे इसकी खुशी है. सभी लोगों को मिलजुल कर प्रेम के साथ रहना है. साल 2017 में 'नेक संवाद' बनाया गया और यहीं से इसकी शुरुआत की गई. सिर्फ दो वर्ष कोरोना के कारण इसका आयोजन नहीं हुआ, बाकी हर वर्ष इसका आयोजन होता रहा है. सब लोगों के लिए हमलोग इंतजाम करते हैं और आपलोगों को भी आमंत्रित करते हैं, आप सब लोग भी आते हैं बहुत अच्छा लगता है.
'मल्लिकार्जुन खड़गे से बात होती रहती है'
दावत-ए-इफ्तार के आयोजन पर बीजेपी की नाराजगी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका आयोजन सरकार की तरफ से किया जाता है. विपक्ष के लोग और अन्य दलों के लोग भी पार्टी के स्तर पर इसका आयोजन करते हैं. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से फोन पर बात किए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वो आज नहीं तीन दिन पहले ही बात हुई है. उनसे बात होती रहती है.
ये रहे मौजूद
वहीं, इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित कई अधिकारी और नेता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: CM Nitish Iftar Party: सीएम नीतीश कुमार ने दी इफ्तार पार्टी, तेजस्वी यादव समेत बिहार के कई मंत्री पहुंचे