एक्सप्लोरर
Advertisement
Bihar MLC Election Results 2022: BJP की अधिक सीटों पर जीत की CM नीतीश कुमार ने बता दी वजह, पढ़ें क्या कहा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इन चुनावों में आम जनता मतदान कहां कर रही है? इसमें सीमित लोग ही मतदान करते हैं. पिछली बार भी जब आरजेडी के साथ गठबंधन था, उसमें भी बीजेपी को काफी सीट मिली थी.
Bihar MLC Election Results 2022: बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर हुआ चुनाव संपन्न हो चुका है. इस बार के एमएलसी चुनाव में बीजेपी (BJP) ने सात, जेडीयू (JDU) ने पांच, आरएलजेपी-कांग्रेस ने एक-एक और आरजेडी (RJD) ने छह सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि, चार सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है. कुल मिलाकर देखें तो इस बार बिहार एनडीए (Bihar NDA) के खाते में कुल 13 सीटें गई हैं. जबकि सात पर विपक्षी पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.
सीएम नीतीश कुमार ने बताई वजह
इधर, एमएलसी चुनाव में बीजेपी की जेडीयू से अधिक सीटों पर जीत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. इस संबंध में जब शनिवार को जब प्रदेश के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इन चुनावों में आम जनता मतदान कहां कर रही है? इसमें सीमित लोग ही मतदान करते हैं. पिछली बार भी जब आरजेडी के साथ गठबंधन था, उसमें भी बीजेपी को काफी सीट मिली थी. जो भी उम्मीदवार जीते हैं. उनको बधाई.
इन चुनावों में आम जनता मतदान कहां कर रही है? इसमें सीमित लोग ही मतदान करते हैं। पिछली बार भी जब RJD के साथ गठबंधन था उसमें भी भाजपा को काफी सीट मिली थी। जो भी उम्मीदवार जीते हैं उनको बधाई: MLC चुनावों में NDA को बढ़त मिलने के सवाल पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना pic.twitter.com/UWAk0EVDCW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2022
विधानसभा चुनाव में नहीं था अच्छा प्रदर्शन
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव 2022 में जेडीयू का प्रदर्शन अच्छा नहीं था. बीजेपी के साथ गठबंधन में रहने के बावजूद चुनाव में नीतीश कुमार की जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी थी. इस बात को लेकर विपक्ष अक्सर तंज कसते नजर आता है. इसी बीच विधान परिषद चुनाव में भी जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी है. ऐसे में फिर से विपक्ष ने जेडीयू और सीएम नीतीश को घेरना शुरू कर दिया है.
हालांकि, चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश कैबिनेट के मंत्री जमा खान ने कहा था कि जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम से खुश है. मुख्यमंत्री के चेहरे का ही एमएलसी चुनाव में एनडीए को फायदा हुआ है.
यह भी पढ़ें -
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion