Janata Darbar: ‘जनता दरबार’ में मदरसा बोर्ड की अनुपस्थिति पर भड़के CM नीतीश कुमार, लगाई फटकार
‘जनता दरबार’ में आज स्वास्थ्य और शिक्षा समेत विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों को आज नीतीश कुमार सुन रहे हैं. करीब 200 लोगों की समस्याओं को आज सुना जाएगा.
![Janata Darbar: ‘जनता दरबार’ में मदरसा बोर्ड की अनुपस्थिति पर भड़के CM नीतीश कुमार, लगाई फटकार CM Nitish Kumar get angry on the absence of madrasa board in Janata Darbar ann Janata Darbar: ‘जनता दरबार’ में मदरसा बोर्ड की अनुपस्थिति पर भड़के CM नीतीश कुमार, लगाई फटकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/fdf7c44dca6af0cd2f60ee6f042e51f7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास कार्यक्रम ‘जनता दरबार’ में सोमवार को कई लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. ‘जनता दरबार’ में आज स्वास्थ्य और शिक्षा समेत विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों को लेकर बिहार के विभिन्न जिलों से लोग पहुंचे जिसका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तुंरत संबंधित विभागों को समस्या का समाधान करने के लिए निर्देश दिया.
जनता दरबार में कटिहार से पहुंचे एक युवक ने मदरसा बोर्ड से संबंधित शिकायत की. उसका कहना था कि मदरसा बोर्ड में उसका सेलेक्शन हुआ और बाकी चीज भी हो गया लेकिन उसे अभी तक अप्रूवल नहीं मिला है. युवक की शिकायत के बाद जब नीतीश कुमार ने दरबार में मदरसा बोर्ड को खोजा तो बोर्ड की ओर से कार्यक्रम में कोई पहुंचा ही नहीं था. इसपर मुख्यमंत्री भड़क उठे. उन्होंने फटकार लगाते हुए अधिकारियों से कहा कि मदरसा बोर्ड की ओर से कोई उपस्थित क्यों नहीं है? उन्होंने तुरंत फोन लगाया और आगे से उपस्थित रहने के लिए कहा.
जागरूकता कार्यक्रम में काम करने के बाद नहीं मिला पैसा
वहीं एक युवती ने नीतीश कुमार से कहा कि उसकी टीम में 10 लड़कियां हैं और सबने मिलकर दहेज प्रथा और बाल विवाह पर काम किया था, लेकिन अभी तक उन लोगों को उस काम के लिए भुगतान नहीं किया गया है. इस समस्या को लेकर वे लोग जहां भी जाती हैं उनसे यही कहा जाता है कि भुगतान कर दिया गया है. इस संबंध में इसके साथ ही युवती ने मुख्यमंत्री से बताया कि जब इस बारे में मनोज पांडेय से बात की जाती है, तो वे गाली देते हैं. इसके साथ ही कहते हैं कि वेतन का भुगतान कर दिया गया है.
बता दें कि आज जनता दरबार में स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण, एससी/एसटी कल्याण, विज्ञान एवं प्रावैधिकी, आईटी, कला-संस्कृति एवं युवा, वित्त, श्रम संसाधन और सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़ी शिकायतों को सुना जाना है. बता दें कि पिछली बार जनता दरबार में 150 के करीब फरियादी पहुंचे थे. आज भी करीब 200 लोगों की शिकायतों को मुख्यमंत्री सुनेंगे.
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: पान मसाला खाते हुए ललन सिंह की तस्वीर वायरल, तेजप्रताप ने कहा- कदमों में कानून
बक्सर में गंगा का रौद्र रूप, जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, कई गांव और दियारा इलाके में घुसा पानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)