BPSC Teacher News: सीएम नीतीश 26 हजार शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र, बनेगा रिकॉर्ड, गांधी मैदान में तैयारी पूरी
Nitish Kumar News: नियुक्ति पत्र देने के लिए पटना के गांधी मैदान में 14 जिलों के सभी नियुक्त शिक्षकों को बुलाया गया है. इसको लेकर गांधी मैदान में खास तैयारी की गई है.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज (13 जनवरी) पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 26 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इसके लिए गांधी मैदान में तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. जिन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा वे बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा दूसरे चरण में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि प्रदेश के 16 जिलों के करीब 26 हजार शिक्षक गांधी मैदान में पहुंचेंगे और नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे. शनिवार को ही 24 जिलों में भी नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा. दोपहर तीन बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी.
सबसे अधिक सारण जिले के करीब 3,500 शिक्षक हैं
उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण में 1.22 लाख पदों पर प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए नियुक्ति निकाली गई थी, इसमें 94 हजार की संख्या में अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इसके अलावा प्रथम चरण के सप्लीमेंट्री में सफल हुए 2,727 अभ्यर्थी भी हैं, जिन्हें गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. 14 जिलों के सभी नियुक्त शिक्षकों को पटना बुलाया गया है. इनमे सबसे अधिक सारण जिले के करीब 3,500 शिक्षक हैं. सभी जिलों से शिक्षकों को लाने के लिए यात्री बसों की व्यवस्था की गई है.
करीब आठ लाख अभ्यर्थी हुए थे शामिल
बता दें कि तीन माह में सवा दो लाख अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देने वाला बिहार देश में पहला राज्य बन गया है. बीपीएससी शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के लिए परीक्षा का आयोजन 7 से 15 दिसंबर तक किया गया था. दूसरे चरण की परीक्षा में करीब आठ लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. वहीं, बिहार की इस नियुक्ति की हर जगह चर्चा हो रही है. लोकसभा चुनाव के लिए भी यह नीतीश सरकार के लिए बड़ा मुद्दा है.
ये भी पढे़ं: BJP Reaction: I.N.D.I.A की बैठक पर विजय सिन्हा का सवाल, कहा- क्या नीतीश के दवाब में है गठबंधन? बताया सनातन विरोधी