पटना: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Result) में कांग्रेस पार्टी की जीत हुई है. कर्नाटक में कांग्रेस (Congress) की जीत के बाद पूरे देश में पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. दक्षिण भारत के एकमात्र राज्य से बीजेपी (BJP) सत्ता से बेदखल हो गई है. वहीं, कांग्रेस की इस जीत को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. विपक्षी दलों के निशाने पर बीजेपी आ गई है. कांग्रेस की इस जीत पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्वीट कर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं. वहीं, कर्नाटक में कांग्रेस की इस जीत के बाद नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की मुहिम को मजबूती मिली है. विपक्ष के कई नेता इस जीत पर खुशी व्यक्त की है.


सीएम ने कांग्रेस को दी बधाई एवं शुभकामनाएं


सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि 'कर्नाटक विधानसभा आम चुनाव में जीत एवं स्पष्ट बहुमत हासिल करने पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.'



कांग्रेस को बहुमत लगभग स्पष्ट हो गया है


कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत लगभग स्पष्ट हो गया है. 224 विधानसभा सीटों वाले इस प्रदेश में कांग्रेस को 136 सीटें मिलती दिख रही हैं.  अब उम्मीद कम है कि रुझानों और परिणामों में ज्यादा अंतर देखने को मिलेगा.  कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है.रुझानों के आने के साथ ही एकबार फिर कर्नाटक में सत्तारूढ़ पार्टी की सत्ता में वापसी नहीं होने का 38 साल पुराना मिथक कायम रहने की उम्मीद है, जबकि दक्षिण भारत के एकमात्र राज्य से बीजेपी सत्ता से बेदखल होती नजर आ रही है. सभी 224 विधानसभा सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच मुकाबला रहा. वहीं, कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद पूरे देश में पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री को धमकी देने वालों को गिरिराज सिंह का जवाब, बोले- 'आज नहीं तो कल तेरी बारी भी आएगी'