पटना: 'इंडिया' गठबंधन की चौथी बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की नाराजगी की बात सामने आ रही थी. इसके साथ ही जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह (Lalan Singh) को हटाए जाने की भी चर्चा हो रही है. इस बीच मुख्यमंत्री आवास पर शनिवार की शाम जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और वित्त मंत्री विजय चौधरी (Vijay Chaudhary) सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे. तीनों के बीच करीब एक घंटे से अधिक बातचीत हुई. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने दोनों नेताओं को उनके आवास तक छोड़ा और फिर सीएम आवास लौट गए. वहीं, 29 दिसंबर को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी होने वाली है.
इन दिनों चर्चा में हैं सीएम नीतीश कुमार
बिहार के साथ-साथ देश की राजनीति में इन दिनों सीएम नीतीश कुमार की काफी चर्चा हो रही है. नीतीश कुमार को लेकर कई कयास भी लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कुछ बड़ा फैसला हो सकता है. वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाए जाने के सवाल पर शनिवार को ललन सिंह मीडिया पर भड़क गए. इस बीच सीएम आवास पर ललन सिंह और विजय चौधरी की नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद बिहार की राजनीति में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.
तेजस्वी यादव ने की थी मुलाकात
बता दें कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. कहा जा रहा है कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी नीतीश कुमार से फोन पर बात की है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब 30 से 40 मिनट तक की बातचीत हुई. दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. सूत्रों का मानना है कि दोनों नेताओं के बीच अगले लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे तथा बीजेपी को परास्त करने की रणनीति पर चर्चा हुई. खबर है कि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है.