Bihar News: 2006 से अब तक राज्य में उद्योग लगाने में फेल रही सरकार, इनवेस्टर्स मीट में खुद CM नीतीश कुमार ने माना
नीतीश कुमार ने खुद माना कि बिहार में उद्योग का विकास जितना होना चाहिए था उतना नहीं हो पाया है. सरकार उद्योग लगाने में फेल रही. सीएम इनवेस्टर्स मीट को संबोधित कर रहे थे.
पटना: सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि हमारी कोशिश शुरू से रही है कि उद्योग को बढ़ावा दिया जाए. इस दिशा में काम किया गया, लेकिन राज्य में उद्योग को बढ़ावा नहीं मिला. 2006 से ही उद्योग को बढ़ावा देने के लिए पॉलिसी बनाते रहे, निवेशकों को मदद मिले उसका प्रावधान देते रहे, फिर भी जितनी सफलता मिलनी चाहिए थी उतनी नहीं मिली. उन्होंने कहा कि खुशी है कि अब बिहार में उद्योग को बढ़ावा मिल रहा है.
बता दें नीतीश कुमार ने खुद माना कि बिहार में उद्योग का विकास जितना होना चाहिए था उतना नहीं हो पाया है. सरकार उद्योग लगाने में फेल रही. दरअसल आज सीएम ने इनवेस्टर्स मीट सह बिहार टेकस्टाइल व लेदर पॉलिसी 2022 का लोकार्पण किया. उस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने यह बात कही है. नीतीश ने उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन की तारीफ करते हुए कहा कि हम लोग पहले कई जगह जाते थे निवेशकों को लाने लेकिन वह आते नहीं थे. बतौर उद्योग मंत्री शाहनवाज काफी मेहनत कर रहे हैं. इन्वेस्टर्स आ भी रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Prashant Kishor News: एक बार फिर BJP के 'फैन' हुए PK, नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर हुई कार्रवाई के बाद कह दी बड़ी बात
इनवेस्टर्स को पूरी मदद करेगी बिहार सरकार
सीएम ने मीट में आए इनवेस्टर्स से कहा कि जितना बिहार सरकार आपकी मदद करेगी उतना कोई नहीं करेगा. जमीन से लेकर सुरक्षा और पैसे से भी हमलोग मदद करेंगे. बिहार में उद्योग लगाइए ताकि बिहारवासियों को नौकरी के लिए बाहर न जाना पड़े. इस पॉलिसी के माध्यम से राज्य सरकार का प्रयास है कि बिहार को निवेशकों के लिए वस्त्र एवं चर्म उद्योग में बेहतर अवसरों के केंद्र के रूप में विकसित किया जा सके.
ये भी पढ़ें- Bihar Investors Meet: टेक्सटाइल एवं लेदर पॉलिसी के लोकार्पण पर इन्वेस्टर्स से बोले CM- पूरी मदद करेगी बिहार सरकार