Bihar Caste Survey: जाति आधारित गणना की रिपोर्ट पर CM नीतीश करेंगे सर्वदलीय बैठक, BJP समेत ये नौ दल होंगे शामिल
Nitish Kumar Statement: सीएम नीतीश कुमार ने जाति आधारित गणना की रिपोर्ट को लेकर सोमवार को अपनी बात रखी. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया को आगे की रणनीति बताई.
![Bihar Caste Survey: जाति आधारित गणना की रिपोर्ट पर CM नीतीश करेंगे सर्वदलीय बैठक, BJP समेत ये नौ दल होंगे शामिल CM Nitish Kumar holds all party meeting with BJP and other parties on Bihar Caste Survey Report Bihar Caste Survey: जाति आधारित गणना की रिपोर्ट पर CM नीतीश करेंगे सर्वदलीय बैठक, BJP समेत ये नौ दल होंगे शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/02/bc904fdae2113440f698fbad46d9d7131696252314082624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: जाति आधारित गणना (Bihar Caste Survey Report) की रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को कहा कि सब कुछ करने के बाद नतीजा सामने आया है. उसके बाद हमने हर परिवार की आर्थिक स्थिति की जानकारी ली है. कल सर्वदलीय बैठक में हम सारी बातें सबके सामने रखेंगे. बैठक में सबकी राय लेकर सरकार सभी जरूरी कदम उठाएगी. वहीं, सीएम नीतीश कल दोपहर साढ़े तीन बजे सीएम आवास पर नौ दलों के साथ बैठक करेंगे. जातीय गणना के जारी आंकड़ों पर चर्चा होगी. राज्य सरकार सभी पार्टियों के सामने रिपोर्ट रखेगी और आर्थिक सर्वेक्षण पर चर्चा की जाएगी. इसमें बैठक में न दल जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई एमएल, सीपीआई एम, बीजेपी, हम, एआईएमआईएम शामिल हो सकते हैं.
केंद्र ने अतिपिछड़ा को अब तक देश में मान्यता नहीं दिया- सीएम नीतीश
नीतीश कुमार ने कहा कि अब आर्थिक स्थिति के बारे में भी सरकार जानकारी देगी. आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए जो जरूरी होगा वह कदम उठाएंगे. बिहार में जो कर रहे हैं वो देश में हो. रिपोर्ट आने के बाद अब सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे. कल के बाद धीरे धीरे सभी को जानकारी मिलेगी. हम सभी का विकास चाहते हैं. सीएम ने बीजेपी से पूछा पिछड़ा के लिए क्या किया है? अतिपिछड़ा को अब तक देश में मान्यता नहीं मिला. सर्वदलीय बैठक में सबकी राय लेकर आगे काम करेंगे.
एक्स पर सीएम ने दी थी प्रतिक्रिया
वहीं, बिहार सरकार द्वारा सोमवार को जारी जाति आधारित गणना के आंकड़े जानी किए जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर किए एक पोस्ट में कहा कि 'आज गांधी जयंती के शुभ अवसर पर बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना के आंकड़े प्रकाशित कर दिए गए हैं. जाति आधारित गणना के कार्य में लगी हुई पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई.जाति आधारित गणना के लिए सर्वसम्मति से विधानमंडल में प्रस्ताव पारित किया गया था और बिहार विधानसभा के सभी नौ दलों की सहमति से निर्णय लिया गया था कि राज्य सरकार अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना कराएगी. दो जून 2022 को मंत्रिपरिषद से इसकी स्वीकृति दी गई थी'
सभी की आर्थिक स्थिति की जानकारी भी मिली है- सीएम
आगे सीएम ने कहा कहा था कि 'इसके आधार पर राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना कराई है. जाति आधारित गणना से न सिर्फ जातियों के बारे में पता चला है बल्कि सभी की आर्थिक स्थिति की जानकारी भी मिली है. इसी के आधार पर सभी वर्गों के विकास एवं उत्थान के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)