सुपौल: समाधान यात्रा के दौरान बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश सुपौल के सदर प्रखंड की मल्हनी पंचायत पहुंचे. मल्हनी पंचायत में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बाल विकास द्वारा निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया. उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री पंचायत के सरकारी भवन पहुंचे. सरकारी भवन की असुविधाओं को देखकर अधिकारियों पर वह बिफर पड़े. उन्होंने अधिकारी को बुलाकर फटकार लगाई. साथ ही यह भी कहा कि इस बात की जानकारी उन्हें क्यों नहीं दी गई.
पंचायत भवन की सुविधा में कमी देख नीतीश कुमार नाराज़
सीएम ने सरकारी भवन के बारे में कहा कि मैंने इसका नाम केंद्र सरकार या बिहार सरकार नहीं, इसका नाम पंचायत सरकार भवन रखा है. पंचायत सरकार भवन में सारी सुविधाएं होनी चाहिए. आपको जो भी चीजें चाहिए थी सरकार ने उपलब्ध तो करवाई हैं. इसके बाद भी अगर असुविधा है तो ये गड़बड़ बात है. बुधवार को मल्हनी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. नीतीश कुमार ने भी हाथ हिला कर ग्रामीणों का अभिवादन स्वीकार किया. उनके साथ सभी विभाग के सचिव और मंत्री एवं स्थानीय अधिकारी भी मौजूद थे. जहां उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं योजनाओं का निरीक्षण किया.
पंचायत भवन के बाद जीविका दीदी के साथ किया बैठक
पंचायत सरकार भवन को लेकर उन्होंने कहा कि इसका फ्लोर बढ़ाए जाएंगे और उसमें सारी सुविधाएं जल्द बहाल की जाएगी. साथ ही वहां पर मौजूद पंचायत मुखिया नूतन कुमारी को उन्होंने पंचायत सरकार भवन से कार्य निपटारा करने को कहा. इसके बाद नीतीश कुमार जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गए. जिला मुख्यालय में उन्होंने टीपीसी भवन में जीविका दीदी के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने महिलाओं और लड़कियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में चर्चा की. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनवरी से समाधान यात्रा पर हैं. फरवरी में उनकी यात्रा समाप्त होगी.
यह भी पढ़ें- Watch: गजब! इतनी ज्यादा संख्या में लड़कियों को देखकर बेहोश हो गया छात्र, ले जाना पड़ा अस्पताल, देखें वीडियो