Nitish Kumar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज (12 सितंबर) सारण जिला के मढ़ौरा प्रखण्ड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मढ़ौरा परिसर में नवनिर्मित 300-300 क्षमता के दो छात्रावासों के शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया. उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, मढ़ौरा के नवनिर्मित छात्रावासों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में छात्रावासों में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां भवन काफी सुंदर ढंग से बन गया है. यह मेंटेंन रहे और इसकी साफ-सफाई नियमित रूप से होता रहे, इसका विशेष रूप से ख्याल रखें ताकि यहां आवासित छात्रों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो.


मुख्यमंत्री ने सारण जिला अंतर्गत 59.93 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 8 मॉडल थाना भवन, यातायात थाना भवन सहित कुल 22 पुलिस भवनों के शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया. इनमें सारण जिला अंतर्गत यातायात थाना भवन, सहाजितपुर थाना भवन एवं आउट हाउस, दरिहारा भुआल थाना भवन एवं आउट हाउस, अकीलपुर थाना भवन एवं आउट हाउस, मांझी थाना भवन एवं आउट हाउस, मकेर थाना भवन एवं आउट हाउस, पहलेजा थाना भवन एवं आउट हाउस, गौरा थाना भवन एवं आउट हाउस, नगरा थाना भवन एवं आउट हाउस के अतिरिक्त 13 थाना परिसरों में 20-20 महिला सिपाही बैरक का निर्माण कार्य किया जाना है.


वर्कशॉप एवं टेकलैब के भवन का लिया जायजा


सीएम नीतीश ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मढ़ौरा में सात निश्चय योजना-2 के तहत 306.63 लाख रुपये की लागत से वर्कशॉप एवं टेकलैब (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया और इसका जाजया भी लिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने अमनौर प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत राज अपहर में 22.48 करोड़ रुपये की लागत से कुल 20 योजनाओं के शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. वहीं, उन्होंने ग्राम पंचायत राज अपहर में स्थित तालाब का निरीक्षण किया. निरीक्षण दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तालाब के चारों तरफ सघन वृक्षारोपण कराने और पेवर ब्लॉक लगाने का निर्देश दिया.


कई नेता और अधिकारी रहे मौजूद


इसके अलावे सीएम ने सारण के अमनौर प्रखंड अंतर्गत रामबल्ली नंदरानी इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय अपहर में 8 कमरा एवं चहारदीवारी के निर्माण कार्य से संबंधित शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया. वहीं, इस दौरान जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, सांसद राजीव प्रताप रूड़ी सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें: Jitan Ram Manjhi: 'ऐसे को देशद्रोही घोषित करना चाहिए', राहुल गांधी पर भड़के जीतन राम मांझी