(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nitish Kumar: 'मेरा यहां बचपन बीता है...', बख्तियारपुर में भावुक हुए CM नीतीश कुमार
Nitish Kumar News: सीएम नीतीश कुमार इन दिनों लगातार कई दौरा कर रहे हैं. बाढ़ को लेकर हवाई निरीक्षण कर रहे तो वहीं, मंगलवार को उन्होंने बख्तियारपुर में विकास कार्यों का जायजा लिया.
Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज (9 जुलाई) बख्तियारपुर के विभिन्न जगहों पर चलाई जा रही योजनाओं का निरीक्षण किया और तेजी से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर प्रखंड के घनसुरपुर स्थित गंगा चैनल के प्रस्तावित लिंक का निरीक्षण किया. वहीं, बख्तियारपुर सीढ़ी घाट के पास निर्माणाधीन गंगा घाट के निरीक्षण के दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि मेरा यहां बचपन बीता है. इसी घाट पर स्नान करता था. इस घाट पर लोग धार्मिक कार्य करते रहे हैं. इसका सौंदर्गीकरण और निर्माण कार्य बेहतर ढंग से करें ताकि यहां आनेवाले लोगों को सुविधा हो.
सीएम ने दिए कई निर्देश
मुख्यमंत्री ने श्री राधा कृष्ण मंदिर, ठाकुरबाड़ी, सीढ़ी घाट में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति की कामना की. मुख्यमंत्री ने पंडित शीलभद्र याजी मेमोरियल ट्रस्ट स्थित पंडित शीलभद्र याजी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी. इसके पश्चात् सीएम ने बख्तियारपुर स्थित गणेश हाईस्कूल (10+2 स्तरीय) विद्यालय भवन (ग्राउंड+4) के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य तेजी से और बेहतर ढंग से पूर्ण करें.
सीएम नीतीश ने बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण कर निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस योजना के पूर्ण होने से बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज का 4 लेन सड़क से सीधा संपर्क स्थापित होगा और बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज तक आना-जाना आसान हो जाएगा.
अधिकारियों ने दी जानकारी
वहीं, घनसुरपुर से सीढ़ी घाट होते हुए रामनगर तक गंगा नदी की धारा को घाट से लिंक करने की कार्य योजना के संबंध में जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घनसुरपुर में पुराने चैनल को मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा. घनसुरपुर से सीढ़ी घाट होते हुए रामनगर तक कराए जाने वाले जीर्णोद्धार तथा सुरक्षात्मक कार्यों, वृक्षारोपण, पार्क निर्माण आदि के संबंध में भी उन्होंने मुख्यमंत्री को जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: Bihar News: नवादा में NHM महिला कर्मी मंत्री मंगल पांडे पर क्यों भड़कीं? अचानक पहुंच गईं सिविल सर्जन ऑफिस