Nitish Kumar: पटना एयरपोर्ट पहुंचे CM नीतीश, टर्मिनल निर्माण को लेकर 'मास्टर प्लान' का जाना हाल
Patna Airport News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्माण शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिए. मीटिंग में विस्तार से योजना पर चर्चा की गई.
Nitish Kumar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज (4 सितंबर) पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को बचे हुए कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे के विस्तारीकरण कार्य की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के समीक्षा कक्ष में विस्तारीकरण कार्य से संबंधित एक समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री को एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के मास्टर प्लान की विस्तृत जानकारी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से एयरपोर्ट के अधिकारियों ने दी.
अधिकारियों को दिए कई निर्देश
समीक्षा के दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर और बेहतर सुविधाओं के लिए विस्तारीकरण के तहत जो भी जरूरी कार्य हैं वो किए जा रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर हवाई जहाजों के सुचारु आवागमन को लेकर विस्तारीकरण कार्य जल्द पूरा करें. राज्य सरकार से जो भी मदद की जरूरत होगी उसे पूरा की जाएगी. हवाई अड्डा परिसर के पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था करें और हवाई अड्डा से कनेक्टिविटी को बेहतर बनायें ताकि कम से कम समय में लोग यहां पहुंच सकें.
VIDEO | Bihar CM Nitish Kumar (@NitishKumar) inspects the under-construction building of the new Patna Airport along with state Deputy CMs Samrat Chaudhary and Vijay Kumar Sinha.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 4, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/ZQcOSQxVwB
कई मंत्री और अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, बता दें कि नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव से पहले कई सारे निर्माण कार्य को पूरा कर लेना चाहते हैं. इसमें पटना का मेट्रो का काम भी है. पीएमसीएच का प्रोजेक्ट भी निर्माण अधीन है. हालांकि इसके पूरा होने में अभी समय लगेगा, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर काम को समय से पहले करवा लेने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: सीएम नीतीश से तेजस्वी यादव की मुलाकात के बाद RJD की बड़ी बैठक, क्या होने वाला है बड़ा बदलाव?