Nitish Kumar: 2025 में कुर्सी छोड़ने को खुद ही तैयार नहीं CM नीतीश कुमार! पार्टी ने दे दिया सबूत
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: जेडीयू की ओर से सोमवार को पार्टी के एक्स हैंडल पर सीएम नीतीश कुमार का एक नया पोस्टर जारी किया गया है. लिखा गया है, "2025 फिर से नीतीश".
Bihar CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार (23 दिसंबर) से 'प्रगति यात्रा' (Pragati Yatra) पर निकल चुके हैं. यह यात्रा का पहला चरण है जो 28 दिसंबर तक चलेगा. दूसरा चरण चार जनवरी से शुरू होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' शुरू होने से पहले विपक्षी दलों ने सवाल खड़े किए थे. राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ने नीतीश की यात्रा को लेकर कहा था कि यह उनकी विदाई यात्रा है. 2025 में एनडीए में कौन नेतृत्व करेगा इसको लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. अब जेडीयू की ओर से करारा जवाब दिया गया है.
'इसलिए तो 2025 फिर से नीतीश'
जेडीयू की ओर से सोमवार को पार्टी के एक्स हैंडल पर का एक नया पोस्टर जारी किया गया है. इसमें लिखा गया है, "2025 फिर से नीतीश". पोस्ट में यह भी लिखा गया है, "नीतीश मतलब सब की स्वीकार्यता, नीतीश मतलब बिहार का विकास, नीतीश मतलब नौकरी और रोजगार, नीतीश मतलब सामाजिक सुरक्षा की गारंटी, नीतीश मतलब सर्वोत्तम विकल्प, इसलिए तो 2025 फिर से नीतीश."
इसके पहले एक और पोस्टर जारी किया गया था जिस पर लिखा गया था, "जब बात बिहार की हो नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो". हैशटैग के साथ लिखा गया, "नीतीश_हैं_सबके_फेवरेट". ऐसे में जेडीयू की ओर से एक तरह से साफ कर दिया गया है कि 2025 में जो होंगे नीतीश कुमार ही होंगे. इसमें शक नहीं है.
नीतीश मतलब सबकी स्वीकार्यता
— Janata Dal (United) (@Jduonline) December 23, 2024
नीतीश मतलब बिहार का विकास
नीतीश मतलब नौकरी और रोजगार
नीतीश मतलब सामाजिक सुरक्षा की गारंटी
नीतीश मतलब सर्वोत्तम विकल्प..
इसीलिए तो '2025 फिर से नीतीश'#2025firsenitish#NitishHainSabkeFavorite #नीतीशहैंसबकेफेवरेट pic.twitter.com/gLwOq2s3Xf
बता दें कि बीजेपी की ओर से कह दिया गया है कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगा. अब जेडीयू ने भी साफ कर दिया है कि पार्टी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. 2025 के चुनावी परिणाम के बाद नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे. हालांकि देखना होगा कि आगे क्या होता है.
यह भी पढ़ें- पहले तेजस्वी… अब पप्पू यादव भी BPSC अभ्यर्थियों के साथ, रात में दे दिया धरना, देखिए तस्वीरें