पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की ओर से शुक्रवार को आयोजित इफ्तार पार्टी में बिहार का पूरा राजनीतिक कुनबा जुटा. प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी मांझी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. यहां उन्होंने लाउडस्पीकर पर बैन को लेकर जारी विवाद पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बिहार में इन सब चीजों से हमलोग सहमत नहीं हैं. ये सब फालतू चीज है, जिसको जो कहना है कहते रहे. हम इन सब से सहमत नहीं हैं.
बुलाने पर भी नहीं पहुंचे तेज-तेजस्वी
बता दें कि मांझी की इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री के अलावा उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, मंत्री अशोक चौधरी, हम नेता दानिश रिजवान, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, जमुई सांसद चिराग पासवान समेत कई अन्य नेता शामिल हुए. जबकि आमंत्रण मिलने के बावजूद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी और तेज प्रताप यादव मांझी की इफ्तार पार्टी में नहीं पहुंचे.
कई नेताओं को भेजा गया था न्योता
गौरतलब है कि पार्टी में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar), पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi), बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल (Sanjay Jaiswal), मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) सहित बिहार के कई दिग्गजों का न्योता भेजा गया था. वहीं, नेता तेजस्वी यादव एवं तेज प्रताप यादव को भी न्योता दिया गया था. तेज प्रताप को न्योता देने की इसलिए चर्चा हो रही है क्योंकि बुधवार को ही तेज ने मांझी पर पत्रकार के साथ मिलकर उनके खिलाफ षडयंत्र रचने का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें -