JDU News: जेडीयू अध्यक्ष सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का कार्य विभाजन किया है. इसको लेकर पार्टी ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज भी जारी की है. जारी लिस्ट के अनुसार सीएम नीतीश कुमार राष्ट्रीय अघ्यक्ष रहेंगे. राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा कार्यकारी अध्यक्ष होंगे. वशिष्ट नारायण सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है. केसी त्यागी को राजनीतिक सलाहकार और प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी मिली है. वहीं, सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. बता दें कि इस लिस्ट में 23 नेताओं को जगह मिली है, लेकिन ललन सिंह को जगह नहीं मिल पाई है.


संगठन को मजबूत करने में लगे हैं सीएम नीतीश


जेडीयू की कमान फिर से संभालने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार पार्टी और संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नीतीश कुमार अपनी पार्टी नेताओं को अलग अलग जिम्मेदारी दे रहे हैं. लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार का सिक्का चलने के बाद जेडीयू देश भर में संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है. कुछ दिन पहले ही जेडीयू ने ऐलान किया था कि वह एनडीए गठबंधन में झारखंड के अंदर विधानसभा चुनाव लड़ेगी. झारखंड चुनाव में उम्मीदवार उतारने की बात करने वाली जेडीयू अब अपने फार्मूले पर काम करना शुरू कर चुकी है.






कई राज्यों के प्रभारी नियुक्त


आज जेडीयू नेताओं को बड़ी जिम्मेवारी सीएम नीतीश कुमार ने सौंपी हैं. आज जेडीयू ने कई राज्यों के प्रभारियों की नियुक्ति की है. हाल के दिनों में जेडीयू की सदयस्ता लेने वाले मनीष कुमार वर्मा को नीतीश कुमार ने दो राज्यों का प्रभार दिया है. मनीष वर्मा को उड़ीसा और कर्नाटक का प्रभारी बनाया गया है. वहीं, बिहार विधान परिषद के सदस्य भगवान सिंह कुशवाहा को नीतीश कुमार ने दिल्ली प्रभारी बनाया है.


बिहार सरकार के मंत्री और अपने सबसे करीबी नेताओं में से एक श्रवण कुमार को सीएम नीतीश ने उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है. आज सीएम नीतीश ने पार्टी के कुल 23 नेताओं को विभिन्न राज्यों में बड़ी जिम्मेदारी दी है. नीतीश कुमार ने नॉर्थ-ईस्ट का प्रभारी पार्टी के सांसद रामप्रीत मंडल को बनाया है तो वहीं, कहकशां परवीन को पश्चिम बंगाल और तेलंगाना का प्रभारी बनाया है.


ये भी पढ़ें: Bihar Police: बिहार पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ किया MOU, करार में कर्मियों को क्या-क्या मिलेगा लाभ? जानें