Nitish Kumar News: सीएम नीतीश दिल्ली के लिए रवाना, सियासी हलचल हुई तेज
Nitish Kumar: सीएम नीतीश की दिल्ली यात्रा को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, इससे राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.
Nitish Kumar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. दिल्ली में नीतीश कुमार के कई राजनीतिक हस्ती से मुलाकात करने की संभावना है. वहीं, सीएम के इस दौरा को लेकर बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार सोमवार को पटना वापस ही आ जाएंगे. बताया ये भी जा रहा है कि सीएम नीतीश व्यक्तिगत वजहों से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. एक वजह रूटीन चेकअप भी हो सकती है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है.
क्या बिहार में फिर कुछ बड़ा होने वाला है?
वहीं, राजनीतिक गलियारों में सीएम नीतीश की दिल्ली यात्रा को लेकर कई कयास भी लगाए जा रहे हैं. बता दें कि शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे थे. उन्होंने बीजेपी नेताओं संग बैठक की थी. अब इसके एक दिन बाद सीएम नीतीश दिल्ली के लिए अचानक रवाना हो जाते हैं. इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. क्या बिहार में फिर कुछ बड़ा होने वाला है?
आरजेडी मध्यवर्ती चुनाव की कह रही है बात
बता दें कि इन दिनों आरजेडी कई मुद्दों पर नीतीश सरकार को लगातार घेर रही है. साथ ही बिहार में मध्यवर्ती चुनाव की बात कह रही है. आरजेडी का कहना है कि बिहार में अभी तक उपचुनाव की घोषणा नहीं हुई है. साथ ही नीतीश सरकार लगातार आईएएस और आईपीएएस अधिकारियों के तबादले कर रही है. इसे आरजेडी मध्यवर्ती चुनाव के संकेत मान रही है. वहीं, इन दिनों बीजेपी-जेडीयू के बीच अच्छी तालमेल नहीं दिख रही है. कई मुद्दों पर बीजेपी और जेडीयू के बीच मनमुटाव है. कई मुद्दों पर दोनों का स्टैंड भी अलग-अलग दिख रहे हैं. इस बीच सीएम का यह दिल्ली दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
ये भी पढे़ं: Kaimur News: गया से आ रही यात्रियों की बस कैमूर में खड़े ट्रक में मारी टक्कर, तीन की मौत, 11 घायल