Bihar By Election 2024: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बिहार विधानसभा उपचुनाव के चुनाव प्रचार में कूद गए हैं. बिहार विधानसभा के उपचुनाव के चुनाव प्रचार के लिए शनिवार (09 नवंबर) को पटना से रवाना हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले तरारी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद वो रामगढ़ विधानसभा चुनाव में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. दोनों जगहों पर भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के कई बड़े नेता उनके साथ मौजूद रहेंगे
बीजेपी और जेडीयू के कई नेता रहेंगे शामिल
भोजपुर के तरारी में वो भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के उम्मीदवार विशाल प्रशांत के लिए चुनावी प्रचार में हिस्सा लेंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी के कई बड़े नेता और जेडीयू के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी मौजूद रहेंगे. नीतीश कुमार शनिवार को तरारी और रामगढ़ से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे जहां एनडीए की ओर से बीजेपी के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
नीतीश करेंगे एनडीए उम्मीदवार के लिए प्रचार
वहीं रविवार को वो इमामगंज और बेलागंज में प्रचार करेंगे. इमामगंज में जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी चुनाव लड़ रही है. दीपा मांझी का मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी से है. जबकि बेलागंज में जेडीयू के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. बेलागंज में जेडीयू की मनोरमा देवी का मुकाबला सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ सिंह के बीच है. वहीं तरारी में बीजेपी के उम्मीदवार सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत का मुकाबला सीपीआईएमएल के उम्मीदवार राजू यादव से है. रामगढ़ से बीजेपी ने अशोक कुमार सिंह का मुकाबला आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजीत कुमार से है.
बता दें कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए नीतीश कुमार ने भी कमर कस ली है. चार सीटों में से एक सीट पर जेडीयू के उम्मीदवार हैं, जबकि अन्य तीन सीटों पर बीजेपी और हम के प्रत्याशी हैं. बिहार में अपने किए गए कामों को बता कर एनडीए के हक में नीतीश कुमार जनता से वोट मांगेंगे. चार विधानसभा सीटों में से सिर्फ इमामगंज सीट एनडीए की सीटिंग सीट है. यह सीट जीतन राम मांझी के गया से सांसद बनने के कारण खाली हुई है. चारों सीटों पर उपचुनाव के लिए जन सुराज ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इसलिए ये चुनाव दिलचस्प होने वाला है.
ये भी पढ़ेंः 'नई सोच नया बिहार 2025 में...', तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर पटना में लगा पोस्टर