Nitish Kumar: दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, चुनावी हलचल के बीच लंदन के लिए होंगे रवाना
Nitish Kumar News: सीएम नीतीश कुमार लंदन दौरे पर निकलने वाले हैं. इससे पहले वो बुधवार की रात दिल्ली पहुंचे. कहा जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान से मुलाकात हो सकती है.
पटना: सीएम नीतीश कुमार बुधवार की रात दिल्ली पहुंचे. कल दोपहर लंदन के लिए बाद रवाना होंगे. संभावना है कि लंदन दौरे से पहले चुनाव की रणनीतियों पर मंथन के लिए दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाक़ात करेंगे. वहीं, सीएम नीतीश गुरुवार (7 मार्च) को लंदन के लिए रवाना हो सकते हैं. उनके साथ राज्यसभा सांसद संजय झा भी इंग्लैंड जाएंगे.
रोहिणी आचार्य ने कसा तंज
वहीं, सीएम नीतीश के इंग्लैंड यात्रा पर आरजेडी पुत्री रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर तंज कसा है. सीएम नीतीश के नाम लिए बिना उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'दिमागी-भूलने की बीमारी ऐसी कि ऋषि सुनक के साथ सीट-शेयरिंग का फार्मूला तय करने चच्चा गिरगिट कुमार जा रहे हैं लंदन'
'12 मार्च तक इंग्लैंड के दौरा पर रहेंगे सीएम'
सीएम नीतीश के इंग्लैड दौरे को लेकर जेडीयू नेता और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि बिहार भारत का सबसे बड़ा विज्ञान शहर स्थापित करने के लिए तैयार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके और जानकारी के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 मार्च से 12 मार्च तक इंग्लैंड के दौरा पर रहेंगे.
बीजेपी आलाकमान से कर सकते हैं मुलाकात
वहीं, कहा जा रहा है कि इंग्लैड दौरे पर रवाना होने से पहले सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मिलकर लोकसभा चुनाव की रणनीतियों पर मंथन भी कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए में बिहार की सीटों का अभी तक एलान नहीं हुआ है. इस बीच चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा की एनडीए में नाराजगी की बात सामने आ रही है. इससे एनडीए में भी सीट बंटवारे पर पेंच फंसता दिख रहा है. हालांकि एनडीए के सभी घटक दलों के नेताओं का कहना है कि इसमें कोई परेशानी नहीं है. बिहार के सभी सीटों पर जीतना लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें: Samrat Chaudhary: 'लोग आप पर कमेंट...', मोदी के परिवार वाले बयान पर PM के सामने सम्राट चौधरी का लालू पर पलटवार