Nitish Kumar: जीतन सहनी के हत्याकांड के बाद CM नीतीश के बदले तेवर, बैठक कर अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
Bihar News: मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद नीतीश सरकार सवालों के घेरे में आ गई है. वहीं, अपराध के मुद्दे पर सीएम नीतीश ने शुक्रवार को अधिकारियों संग बैठक की.
![Nitish Kumar: जीतन सहनी के हत्याकांड के बाद CM नीतीश के बदले तेवर, बैठक कर अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश CM Nitish Kumar meeting of Officer After murder of Mukesh Sahani father Jitan Sahni ann Nitish Kumar: जीतन सहनी के हत्याकांड के बाद CM नीतीश के बदले तेवर, बैठक कर अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/19/d01bd635ea71029a0a9dc22e4fcd69301721390807288624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nitish Kumar: बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को बैठक बुलाई थी. इसे लेकर सभी बड़े अधिकारी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. राज्य के पुलिस महानिदेशक, मुख्य सचिव सहित पुलिस मुख्यालय के कई बड़े अधिकारी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. शाम 4:00 से बैठक शुरू हुई. बैठक में पूरे जिला के एसएसपी, एसपी, आईजी, डीआईजी, कमिश्नर सहित बड़े अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जुड़े. कानून व्यवस्था की स्थिति पर अधिकारियों से उन्होंने चर्चा की और फीडबैक लिया.
बैठक पर मंत्री विजय चौधरी का आया बयान
आपराधिक मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बैठक को लेकर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि यह बैठक मुख्य रूप से जो भी घटना घटती है तो जो अपराधी हैं वह पकड़ा जाए और कानून के हवाले हो. अपराधी को कहीं से संरक्षण नहीं मिले और कहीं से भी बचाया नहीं जाए यही शासन की पहचान होती है. कहीं आपराधिक घटना घटती है तो सरकार कभी घटना से नकारती नहीं है.
इन दिनों से सीएम नीतीश है काफी एक्टिव
आगे मंत्री ने कहा कि हम मानते हैं कि घटना घटी है, दुखद है. उन्होंने कहा कि अब यही जैसे मुकेश सहनी के पिता की हत्या हुई है. हम लोगों ने सरकार की तरफ से इतनी मुस्तैदी से उसकी जांच कराई है या कोई दूसरी भी घटना घटती है. आम नागरिक के साथ भी कोई अपराध होता है. सरकार उन सभी को संवेदनशीलता से लेती है और अपराधी को पकड़ने की सारी कार्रवाई की जाती है. वहीं, बता दें कि सीएम नीतीश कुमार इन दिनों काफी एक्टिव दिख रहे हैं. प्रदेश में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा ले रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को उन्होंने कैबिनेट की बैठक की. इस बैठक में कुल 27 से एजेंडा पर मुहर लगी.
ये भी पढे़ं: NEET Paper Leak: 'हम सस्पेंड...', नीट मामले में पटना एम्स के छात्रों की गिरफ्तारी पर कॉलेज प्रशासन का क्या है रुख?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)