पटना: राजधानी पटना में शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जेडीयू (JDU) के मुस्लिम नेताओं के साथ बैठक करेंगे. बैठक के लिए सुबह 10:45 बजे ही समय रखा गया है. बैठक में जमा खान, खालिद अनवर, गुलाम गौस समेत दर्जन भर नेता रहेंगे. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) भी रहेंगे. जातीय गणना के आंकड़े प्रकाशित होने के बाद राजनीतिक हालात और आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तैयारी को लेकर बैठक में चर्चा होगी.


जेडीयू संगठन को लेकर एक्टिव हैं नीतीश कुमार


नीतीश कुमार इन दिनों काफी एक्टिव दिख रहे हैं. एक तरफ विभाग के कार्यालयों में औचक निरीक्षण कर रहे हैं तो दूसरी तरफ लगातार जेडीयू संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं. इससे पहले जेडीयू से सभी विधायक, एमपी और विधान पार्षदों के साथ बैठक कर चुके हैं. सभी से प्रदेश का हाल चाल और क्षेत्र में लोगों के मूड को जाना. इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी बातचीत हुई. सभी को सरकार के कार्यों को आम जनों तक पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार का जिम्मा भी सौंपा गया. वहीं, नीतीश कुमार हमेशा से मुस्लिम वैट बैंक में सेंधमारी की कोशिश में रहते हैं. कुछ दिन पहले ही मजार पर चादर चढ़ाने भी गए थे. लोकसभा चुनाव में मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए यह बैठक अहम मानी जा रही है.


इस बार चुनावी रणनीति के लिए जातीय सर्वे है खास


बता दें कि जातीय सर्वे के रिजल्ट आने के बाद बिहार की सियासत गरमाई हुई है. इस मुद्दे पर सभी आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं. साथ ही सभी पार्टियां इसके परिणाम के अनुसार पार्टी रणनीति बनाने में जुट गई है. बीजेपी बिहार में ओबीसी पर खास फोकस करने को लेकर रणनीति बनाने में जुटी हुई है. वहीं, जाति आधारित गणना की रिपोर्ट के अनुसार 81.99 यानी 82% बिहार में हिंदू हैं जबकि 17.70 यानी लगभग 18% मुस्लिम की आबादी है. इनमें सबसे अधिक अति पिछड़ा वर्ग की संख्या 36.01% है, जबकि दूसरे नंबर पर पिछड़ा वर्ग 27.12% है. अनुसूचित जाति 19.65 यानी 20 % के करीब है. सामान्य 15.1% और अनुसूचित जनजाति 1.68 प्रतिशत है. अकेले यादव जाति की संख्या 14.26% है यानी यादव और मुस्लिम दोनों को जोड़ दिया जाए तो बिहार की 32% जनसंख्या है. राष्ट्रीय जनता दल यानी लालू प्रसाद यादव के साथ है. यानी अकेले दम पर लालू यादव सभी पार्टियों से काफी मजबूत दिख रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: BJP Reaction: 'सैंया भए कोतवाल तो अब डर काहे का', गोपाल मंडल के विवादित बयान पर गिरिराज ने लालू-नीतीश पर कसा तंज