Lok Sabha Election 2024: 'मिशन 24' का राह आसान करने UP पहुंचे CM नीतीश, अखिलेश से मुलाकात के बाद कही ये बात
Akhilesh Yadav CM Nitish Kumar Meeting: पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार सपा प्रमुख अखिलेश यादव से यूपी में मुलाकात की.
पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विपक्षी एकता मुहिम को लेकर सीएम नीतीश कुमार दौरा कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने आज पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की. वहीं, अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अगले आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए अधिक से अधिक विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के इतिहास को बदलने का प्रयास किया जा रहा है. जनता दल यूनाइटेड नेता ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार द्वारा कोई कल्याणकारी कार्य नहीं किया जा रहा है, और वह केवल 'प्रचार-प्रसार' पर निर्भर है.
बीजेपी सरकार को अविलंब हटाने की जरूरत है- अखिलेश यादव
नीतीश कुमार सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यालय में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. वहीं, नीतीश कुमार साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव मौजूद रहे. वहीं, इस दौरा अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है और बीजेपी सरकार को अविलंब हटाने की जरूरत है.
ममता बनर्जी से की थी मुलाकात
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की और उन्होंने विपक्षी दलों का गठबंधन बनाने की वकालत की. दोनों क्षेत्रीय नेताओं ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मिलकर तैयारी करने की जरूरत पर जोर दिया. इस मुलाकात को सकारात्मक बताया गया, जिसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी उपस्थित रहे.
'बेहद सकारात्मक बातचीत हुई'
वहीं, ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बेहद सकारात्मक बातचीत हुई. विपक्षी दलों को एक साथ बैठकर रणनीति तैयार करने की जरूरत है. बैठक से बाहर आकर ममता बनर्जी ने कहा कि हमें यह संदेश देना है कि हम सभी एक साथ हैं.
ये भी पढ़ें: Watch: 'थीम, विजन और मिशन क्लियर है तो...', नीतीश और तेजस्वी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी का बड़ा बयान