पटनाः सियासी गलियारे में अटकलें तेज हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) राज्यसभा जा सकते हैं. पिछले कुछ दिनों से इसको लेकर चर्चा भी तेज हो गई थी लेकिन सबसे अहम सवाल है कि इन तमाम चर्चाओं के बीच नीतीश कुमार के मन में क्या है? क्या वो राज्यसभा जाना चाहते हैं या उनके मन में कुछ चल रहा है. इसपर गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मन की बात कह दी.


मुख्यमंत्री ने इन तमाम अटकलों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि वे विधायक बन गए, सांसद भी बने और अब इसकी इच्छा नहीं है कि राज्यसभा जाएं. बता दें कि एक चैनल से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा था कि वे तीन सदनों का सदस्य रह चुके हैं. सिर्फ राज्यसभा बाकी है. इसी संदर्भ को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री कक्ष में पत्रकारों ने उनसे इस पर उनकी इच्छा जाननी चाही थी.


यह भी पढ़ें- 'बिहार को बर्बाद कर भाग नहीं सकते नीतीश', मुख्यमंत्री की इच्छा सुन भड़का विपक्ष, BJP ने भी कह दी बड़ी बात


क्षेत्र में जाकर पुराने साथियों और लोगों से हो रही मुलाकात


नीतीश कुमार ने कहा- “मैं अपने क्षेत्र में इन दिनों इसलिए घूम रहा हूं क्योंकि मैंने जो विकास कार्य किया है, मैं उसकी समीक्षा करते रहता हूं. लोगों से उसके बारे में जानकारी लेता हूं.” उन्होंने कहा कि राजनीति के शुरुआत में मैं क्षेत्रों में बहुत घूमा करता था. लोगों से मिलता था. अपने पुराने साथियों से मिलना चाहता था लेकिन समय नहीं मिलता था. बीच में कोरोना का दौर आया जिसके चलते मुलाकात नहीं होती थी. अब जाकर पुराने साथियों और वहां के लोगों से मिल रहा हूं.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सक्रिय राजनीति में गुप्तेश्वर पांडेय की होगी वापसी! पूर्व DGP ने खुद ही बता दी पूरी प्लानिंग, पढ़ें क्या कहा