Bihar Politics: सुशील मोदी को लेकर CM नीतीश के मंत्री 'चिंतित', पशुपति पारस के सवाल का भी श्रवण कुमार ने दिया जवाब
Shrawon Kumar Statement: जेडीयू मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सुशील मोदी एक जानकार नेता हैं. कद्दावर नेता हैं. उन्हें दूध से मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया गया है.
![Bihar Politics: सुशील मोदी को लेकर CM नीतीश के मंत्री 'चिंतित', पशुपति पारस के सवाल का भी श्रवण कुमार ने दिया जवाब CM Nitish Kumar Minister Concerned About Sushil Kumar Modi Shrawon Kumar Also Replied to Pashupati Kumar Paras ANN Bihar Politics: सुशील मोदी को लेकर CM नीतीश के मंत्री 'चिंतित', पशुपति पारस के सवाल का भी श्रवण कुमार ने दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/23/0b392c2b22d6018e898714c6cb680fe31698042402076169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदा: बिहार सरकार के ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार (Shrawon Kumar) सोमवार (23 अक्टूबर) की सुबह बिहार शरीफ पहुंचे. दुर्गा पूजा को लेकर कई पूजा पंडाल जाएंगे और पूजा-पाठ करेंगे. सर्किट हाउस पहुंचने पर इलाके के कई कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंचे और अपनी समस्या से मंत्री को अवगत कराया. इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए एक बार भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने जेडीयू को लेकर एक बयान दिया था कि सीनियर नेताओं का कोई भविष्य नहीं है इस पर श्रवण कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी. कहा कि सुशील मोदी एक जानकार नेता हैं. कद्दावर नेता हैं. बीजेपी में ऐसे कद वाले नेता कम हैं. सुशील मोदी जैसा बिहार में कोई नेता भी नहीं है, लेकिन जिस तरह से दूध से मक्खी निकालकर फेंक दिया जाता है उसी तरह बीजेपी ने फेंक दिया है इसलिए हम सब लोग चिंतित हैं.
'पूरे भारत से हो जाएगा बीजेपी का सफाया'
मंत्री श्रवण कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी ऐसे कद्दावर और जानकार नेता को किनारा कर रही है फिर भारतीय जनता पार्टी में बचेगा क्या? बीजेपी को संभालेगा कौन? भाजपा का बिहार नहीं बल्कि पूरे भारत से सफाया हो जाएगा. मंत्री ने कहा कि जिनकी बुनियाद पर बीजेपी खड़ी हुई थी आज उसी बुनियाद को मिटाने में लगी हुई है.
पशुपति पारस के सवाल पर क्या बोले जेडीयू मंत्री?
इधर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने जातीय गणना के बाद पासवान जाति के जो आंकड़े दर्शाए गए हैं उस पर सवाल उठाया था. नीतीश कुमार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जातीय गणना पर वही लोग सवाल उठा रहे जो जमीनी हकीकत को समझ नहीं रहे हैं या लोगों से कनेक्शन और संपर्क नहीं है. यदि जो लोग कनेक्शन और संपर्क रखते हैं उनको सब बात पता है.
श्रवण कुमार ने कहा कि हमारे कर्मचारी एक-एक घर गए हैं. मंत्री ने कहा कि हमारे जैसा आदमी गांव कम जाता है लेकिन गांव पर जाकर कर्मचारी ने फोन करके बुलाया. फिर पूरी जानकारी ली. इस पर सवाल वही उठा रहे हैं जिसको लगता है कि बेईमानी और गड़बड़ी हुई है, लेकिन कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. यदि गड़बड़ी हुई है तो तथ्यों के साथ बताना चाहिए कहां गड़बड़ी हुई है. अभी तक तथ्य बताने वाला कोई सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी बोले- सभी 5 राज्यों में BJP की हार होगी, जानें CM नीतीश और भाजपा की दोस्ती पर क्या कहा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)