पटना: राजधानी पटना में रविवार को जेडीयू के खुले अधिवेशन के दौरान जेडीयू के तमाम नेताओं ने मिशन 2024 के लिए कई दावे किए हैं. इसी दौरान जेडीयू नेता केसी त्यागी (KC Tyagi) ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि एक बार नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को छह महीने के लिए केंद्र भेज दें तो दो साल की जगह छह महीने में ही काम हो जाएगा. वो बीजेपी सरकार को गिरा देंगे. नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की आंखों में आंखें डालकर सामना कर सकते. वो न तो ईडी से डरते हैं और न ही सीबीआई (CBI) से डरते हैं. विपक्षी नेताओं में नीतीश कुमार का अलग ही स्थान है.
मिशन 24 ऐसे छह महीने में होगा पूरा
विपक्षी एकता पर कहा कि इसके भी इतने फार्मूले हैं. इसमें बस नीतीश कुमार का मिशन 24 ही कामयाब होगा. बीजेपी अभी कई जगह चुनाव हारी है. यूपी में दो सीटों पर बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी हार गई. उन्होंने कहा कि ये आधी अधूरी एकता नहीं चलेगी. नीतीश कुमार का जो मिशन 24 है वो ही आखिर में काम करेगा. अगर सभी दलों में एकत्रित होकर काम किया होता तो केंद्र में बीजेपी इस तरह से गड्डी जमा कर नहीं बैठती.
मोदी की आंखों की आंखें डालकर सीएम कर सकते हैं सामना
त्यागी ने आगे कहा कि बिहार पार्टी के सभी नेताओं से सिर झुकाकर प्रार्थना करना चाहते हैं कि एक बार नीतीश कुमार को छह महीने के लिए नई दिल्ली भेज दीजिए. जो काम दो साल में होना है वह छह महीने में हो जाएगा. नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी की आंखों में आंखें डालकर मुकाबला करेंगे. उनको न तो ईडी का डर है और न ही सीबीआई का डर है. बता दें कि रविवार को जेडीयू खुला अधिवेशन में जेडीयू नेताओं ने कई चीजों पर मंथन किया है. इस दौरान नीतीश कुमार, ललन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, उमेश कुशवाहा समेत कई नेता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- Cricket ODI: Ishan Kishan ने शानदार उपलब्धि के बाद लिखा ये इमोशनल नोट, लोगों का इस प्रकार किया शुक्रिया अदा